सीतापुर। निजीकरण भारत छोड़ो, पुरानी पेंशन बहाल करो आदि की मांग को लेकर अटेवा के बैनर तले सीतापुर के नर्सेज संघ के कर्मचारियों ने हुंकार भरी। उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। सीतापुर के कर्मचारियों ने अपने-अपने अंदाज में सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार को नारों से चेतावनी दी कि जो ओपीएस बहाल करेगा, वही देश पर राज करेगा।
बताते चलें कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सीतापुर से अटेवा के राजकीय नर्सेज संघ की जिलाध्यक्ष शशिलता वर्मा के नेतृत्व म्रें सीतापुर से सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी दिल्ली पहुंचे। जिसमें जिला महिला अस्पताल नर्सेज संघ की मंत्री सुशीला वर्मा, संयुक्त मंत्री कामिनी, मीडिया प्रभारी कृष्णावती, आपरेटर सुमती, दीपिकार जायसवाल समेत सैकड़ों की संख्या में वहां पहुंचे। जहां पर नर्सेज संघ की जिलाध्यक्ष शशिलता वर्मा तथा संयुक्त मंत्री कामिनी ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है।
जब सांसद तथा विधायकों को पेंशन मिल सकती है तो हमें क्यों नहीं। आंदोलनकर्ता ये नारे लिखे टी-शर्ट पहन कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। पदाधिकारियों ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कर सकते हैं तो विश्व मे आज भारत आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित हो चुका है तो वह अपने कर्मचारियों को पेंशन क्यों नही दे सकता है।