सीतापुर : केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से हो रहा दलितों का सशक्तीकरण

सीतापुर । सिलाई मशीन केवल कपड़े ही नहीं सिलती वरन् हाशिए के समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का भी काम करती है। प्रधानमंत्री श्रेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी योजनाओं से उत्तर प्रदेश बदल रहा है। पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना, लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना, टेलरिंग शाप योजना, आटा चक्की मशीन योजना, बैंकिंग करस्पांडेंट योजना तथा केन्द्र सरकार की स्टैंड-अप इण्डिया योजना से दलितों के दिन बहूर रहे हैं। उन्होंने विभाग की टेलरिंग शाप योजना के तहत 86 लाभार्थियों को सिलाई मशीनों का वितरण किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रदेश के 6171 दलित बाहुल्य गावों को आदर्श ग्राम बनाया जा रहा है, जिसमें सीतापुर जनपद के 368 गावों को चयनित किया गया है। इस योजना से गावों में सड़क, बिजली, सोलर लाईट और पेयजल के संसाधनों की व्यवस्था की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ भी पात्र लोगों को उपलब्ध होंगे। डा0 निर्मल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने दलितों के साथ न्याय नहीं किया और न ही डा0 अंबेडकर को सम्मान दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने देश में पहली बार दलितों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए एजेण्डा घोषित किया।

उक्त के अतिरिक्त बाबा साहेब डा0 अंबेडकर को सम्मान देने के लिए उनके जन्म स्थान महू छावनी, शिक्षा स्थल 10 किंग्स हेनरी रोड लन्दन, दीक्षा स्थल नागपुर, डा0 अंबेडकर ने जहां अंतिम सांस ली 26 अलीपुर रोड दिल्ली और जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ, चौत्यभूमि नई दिल्ली में बाबा साहेब का भव्य स्मारक बनवाने का कार्य किया गया। वहीं योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने पूरे प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में डा0 अंबेडकर की फोटो लगवाने की अनिवार्यता कर दी है। साथ ही अंबेडकर के विचारों को प्रसारित और प्रचारित करने तथा उनके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को देश के समक्ष लाने के लिए डा0 अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना लखनऊ में की जा रही है ।

जिसमें भव्य प्रेक्षागृह, संग्रहालय, पुस्तकालय, शोध केन्द्र, विपस्सना केन्द्र, अतिथि गृह तथा बाबा साहेब अंबेडकर की 25 फिट ऊँची कांस्य प्रतिमा भी स्थापित की जा रही है। उक्त स्मारक ऐशबाग लखनऊ में निर्मित हो रहा है। इस प्रकार मोदी और योगी की सरकार में दलितों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। डा0 निर्मल ने प्रदेश के अनुसूचित वर्ग के युवाओं से अपील की है कि वह रोजगार और उद्यम के क्षेत्र में अपनी जगह बनायें। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से आज देश में लाखों की संख्या में दलित रोजगार से जुड़े हैं और उद्यमी बन रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक