सीतापुर। सोमवार को शहर के लालबाग चौराहा से आंख अस्पताल चौराहा तक सड़क के दोनों तरफ प्रशाासन के साथ मिलकर नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान अनेकों छोटे दुकानदारों ने अपनी रोजी रोटी की दुहाई दी लेकिन प्रशासन ने किसी की भी नहीं सुनी और धड़ाधड़ सभी की दुकानें हटा दी। वहीं गरीब दुकानदारों का कहना था कि हम छोटे दुकानदारों से सभी को परेशानी होती है लेकिन इस रोड पर बड़े-बड़े शोरूम है उनके आगे दो पहिया और चार पहिया वाहन धड़ल्ले से खड़े रहते हैं उनको हटाने की कार्रवाई तो प्रशासन कभी नहीं करता।
आपको बताते चलें कि शहर की ऐसी कोई सड़क नहीं है जिस पर अतिक्रमण ना फैला हो। हर तरफ अतित्रमण का बोलबाला है। जिससे हर रोज सभी को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इस जाम की समस्या से निजात तभी मिलेगी जब अतिक्रमण हटेगा। ऐसे में आज प्रशासन ने अपना बुलडोजर लेकर अतिक्रमण को हटाया।
लालबाग चौराहा से आंख अस्पताल तक अतिक्रमण हटाए जाने का अभियान चला। इस दौरान बुलडोजर ने अतिक्रमण के साथ-साथ सड़को के किनारे लगे बैनर भी नोच डाले। जिससे उसका कोई मतलब भी नहीं था। छोटे दुकानदारों का कहना था कि आने वाले 2027 के चुनाव में इस सबका बदला हम लोग लेंगे। इतना ही नहीं नगर पालिका द्वारा छोटे दुकानदारों का सामान भी भर रहे थे जबकि वह हाथ जोड कर अपना सामान खुद ही उठाने के लिए कह रहे थे लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी उनकी एक ना सुनकर सामान उठा उठा कर टाली में भर रहे थे।