सीतापुर : कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव खत्म करें , मुख्य धारा में लाने का प्रयास

सीतापुर। नगर के स्व. यशोदा कन्या महाविद्यालय एवं राजेश्वरी कन्या इंटर कालेज परिसर में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख के स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव के निर्देशन आरबीएस टीम द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में सभी छात्राओं व शिक्षकों ने कुष्ठ रोग पीड़ित व्यक्तियों से भेदभाव न करने के साथ ही कुष्ठ रोगियों की हर संभव मदद करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शुभम सिंह व सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि देश को कुष्टरोग मुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी संशाधनों का उपयोग करेंगे व सभी लोग व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से भेद भाव समाप्त करके उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए पूर्ण योगदान प्रदान करेंगे।

हम सभी लोग कुष्ठ रोगियों से भेदभाव का अंत करके सम्मान करने की प्रतिज्ञा लेते हैं। आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख की डाक्टर रेनू, विमल गुप्ता, शुभम सिंह, सौरभ त्रिपाठी, अनूप मिश्रा सहित समस्त आरबीएस के टीम के सदस्य व महाविद्यालय के केयरटेकर प्रमोद वैश्य, प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता, विवेक वैश्य, आशुतोष, मयंक आदि विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना