सीतापुर। टैक्स वसूली को लेकर ईओ वैभव त्रिपाठी का चल रहा कार्रवाई का चाबुक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को अवकाश होने के बावजूद भी वह गांधी पड़ाव पहुंचे और जिन दुकानदारों पर बकाया था उनसे टैक्स जमा करने की अपील की। उनकी इस कार्रवाई के दौरान उन्हें सफेदपोश नेताओं के धमकी भरे फोन भी आते हैं मगर वह इसकी परवाह किए बिना ही अपना काम निपटाने में जुटे हुए है।
बताते चलें कि नगर पालिका सीतापुर क्षेत्र के ऐसे कामर्शियल दुकानदार जो अपना टैक्स नहीं भरते है के खिलाफ ईओ वैभव त्रिपाठी लगातार कार्रवाई कर रहे है। इसी सिलसिले में आज वह गांधरी पड़ाव पहुंचे जहां उन्होंने दर्जनों दुकानदारों से टैक्स जमा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों पर टैक्स बकाया है वह समय पर अपना टैक्स जमा कर दे। जिससे पालिका उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करे अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
टैक्स लेना सरकार का हक है और इसे जमा करना ही होगा। बताते चलें कि इससे पूर्व श्री त्रिपाठी ने वी मार्ट जैसी बड़ी बकाएदार कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर दी थी। वी मार्ट पर एक करोड़ 42 लाख रूपया बकाया है। उनके द्वारा की गई सील की कार्रवाई केे बाद आनन-फानन में 12 लाख रूपया जमा करया। इसी तरह से अन्य बकाएदारों पर भी कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान ईओ को नेताओं का विरोध्या भी सहना पड़ रहा है। उन्हें धमकियां भी दी जा रही है लेकिन वह कार्रवाई करने से पीछे नहीं हट रहे है।