सीतापुर : दिव्यांगजनों को 30 मई को वितरित किए जाएंगे उपकरण

सीतापुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, भारत सरकार की एडिप योजना (विशेष) के अन्तर्गत जनपद के दिव्यांगजनों के लिये कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु भारतीय कृत्रिम अंग उपकरण निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा माह दिसम्बर 2021 में जनपद के विभिन्न स्थानों पर आयोजित चिन्हांकन शिविर के दौरान चिन्हित दिव्यांगजनों को 30 मई 2022 को आयोजित उपकरण वितरण शिविर के दौरान कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का वितरण कराया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11 बजे से राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर के क्रीड़ा मैदान में किया जायेगा, जिसमें 893 लाभार्थियों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किया जाना प्रस्तावित है।

उक्त शिविर के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों की तैयारियों की एक-एक करके समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को लाने, उपकरण वितरण कराने एवं उन्हें वापस पहुंचानें हेतु आवश्यक प्लानिंग कर समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करा ली जाये।

ए0आर0टी0ओ0 को निर्देश दिये कि पर्याप्त बसों की व्यवस्था कराते हुये उन्हें कलेक्शन प्वाइंट पर समय से उपलब्ध करा दिया जाये। साथ ही दिव्यांगजनों के सहायतार्थ पर्याप्त कर्मचारी तैनात किये जायें। आयोजन स्थल पर भी एंबुलेंस, पानी, चिकित्सा टीम, मोबाइल टॉयलेट, पार्किंग आदि का पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिये।

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों से वार्ता करके उन्हें कार्यक्रम के विषय में पूर्ण जानकारी दे दी जाये तथा उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाये जाने हेतु किये गये प्रबंध के विषय में भी उन्हें अवगत करा दिया जाये। जिलाधिकारी ने बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय से कार्य करते हुये सभी पात्रों को लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मोनिका लाल, एम0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन डा0 उदित नारायण पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार सहित संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक