चोरों का सुराग तक लगाने में नाकाम साबित होती महोली पुलिस
महोली सीतापुर बेखौफ चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं की आम जनमानस को रात रात जागकर अपने घरों की रखवाली व कीमती सामान की सुरक्षा खुद ही करनी पड़ रही है पुलिस बेबस सी नजर आ रही है आलम यह है कि रात रात जागकर ग्रामीणों को हू हल्ला मचा कर अपनी सुरक्षा चोरों से स्वयं करनी पड़ रही हैं पुलिस की गश्त चोरों के गतिविधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
ग्रामीणों का मानना है की पुलिस के बड़े बड़े अधिकारी व क्षेत्रीय पुलिस दरोगा सिपाही सहित की सक्रियता पर सवालिया निशान उठाएं हैं यही नहीं कस्बे में हुई चोरियां और हाईवे से सटे गांव में हुई चोरियों से ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों ने पुलिस को चुनौती सी दी है जबकि पुलिस का कहना है इन चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने के लिए पुलिस टीम सहित अन्य कई टीमें लगी हैं।
बीते एक माह में चंद्रा व कारीपाकर सहित करीब एक दर्जन चोरियां हो चुकी हैं लेकिन स्थानीय पुलिस अभी तक किसी भी चोरी का कोई सुराग नहीं लगा पाई है ऐसे में आम जनमानस का भरोसा पुलिस से उठता नजर आ रहा है एक माह के अंतराल में करीब एक दर्जन से अधिक चोरियों में पुलिस अभी भी खाली हाथ है।
केश- 1 बीती 22 तारीख को करीपाकर के निवासी नारायण पुत्र फकीरे के घर से 38600 नगद सहित लगभग एक लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया था
केश-2 कारीपाकर निवासी सत्रोहन पुत्र फकीरे के घर से 4500 नगद सहित लगभग पचास हजार रुपए की चोरी को अंजाम दिया था
केश-3 कारीपाकर निवासी ओम प्रकाश पुत्र बैद्यनाथ के घर घुसकर चोरों ने करीब लाखों रुपए के सोने चांदी जेवरात आदि पर हाथ साफ कर दिया था
केश-4 कारीपाकर गांव निवासी प्रदीप पुत्र रामप्रसाद राठौर के घर घुसकर चोरों ने 20000 नगद सहित लगभग 50,000 के माल पर हाथ साफ कर दिया था
केश-5 कारीपाकर गांव निवासी संदीप राठौर पुत्र रामप्रसाद राठौर के घर में दाखिल हो चोरों ने 5000 नगद सहित लगभग 40000 के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था
केश-6 चंद्रा गांव निवासी शोभित पुत्र जयकरन त्रिवेदी के घर दाखिल हो चोरों ने 50000 नगदी सहित लगभग 10 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था
वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी महोली अमन सिंह ने बताया अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है मामले में कुछ लोगो से पूछतांच चल रही है जल्द ही चोरी की वारदातों का खुलासा होगा।