सीतापुर: मार खाई, गोलियां खाई फिर भी न डिगे सनातनी, सदियों बाद ही सही सत्य की हुई जीत 

जहांगीराबाद सीतापुर थाना सदरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर मजरा लालपुर पट्टी मे बने ब्रम्भदेव स्थान सेवा समिति लालपुर पट्टी पर कई सालो से अवैध कब्जा को लेकर दर्जनों प्रार्थना पत्र शासन प्रशासन को दिए गए जिसकी सुनवाई न होने से गुस्साए हिन्दू सनातनी लोगो ने मुख्यमंत्री से मिलकर अवैध कब्जा हटवाने की गुहार लगाना चाहते थे की

इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को लगी चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पंहुचे तथा प्रशासन के लोगो की जानकारी दी तथा 11:00 बजे तक फैसला होने की बात की जिसके बाद ग्रामीण ब्रम्भदेव स्थान पर बैठ कर अधिकारियो की आने व न्याय मिलने का रास्ता देखते रहे लगभग 1:00 बजे नायब तहसीलदार विनोद शर्मा स्थानीय लेखपाल अजय वर्मा लेखपाल नीलेश यादव सहित 5 लोगो की टीम मौके पर पंहुची

नक्शा लेकर नाप जोख करने लगे नाप जोख विवादित जमीन का न कर गलियारों व खेतो का करने लगे जिससे वंहा पर बैठे हिन्दू समुदाय के लोग महिलाएं जय श्री राम का नारा लगाकर सभी को प्रस्थान करने को कहने लगे जिसके बाद नायब तहसीलदार लोगो के बीच आकर तहरीर की नकल मांगी तब ग्रामीणों ने 2017 मे कब्ज़ा कर्ता मुस्लिम समुदाय के फजल अली पुत्र बराती द्वारा सिविल कोर्ट मे चलाया गया मुकदमा जिसमे फजल अली हार चुके थे

उसकी कॉपी दी जिसके बाद बिसवां तहसीलदार उमा शंकर त्रिपाठी को जानकारी दी गई तहसीलदार द्वारा जगह पर जाकर सभी पेपर देखे मुआईना किया वंही फजल अली को सामने बुलाकर बात चीत की और बताया की आपने इस जगह को पाने के लिए सिविल कोर्ट मे मुकदमा किया था ओ आप हार चुके है जिसके बाद सीतापुर मे अपने अपील की वंहा से आपकी अपील को निरस्त कर दिया गया था आप कोर्ट का आदेश मानते हुए इस जगह को कब्जा मुक्त कर दे अतः आप को एक दिन समय मिल रहा है आप इस जगह को खाली कर दे जिसको फजल अली द्वारा माना गया जिसके बाद हिन्दू समुदाय के लोग शांत हो गए।

इस मौके पर उमा शंकर त्रिपाठी तहसीलदार बिसवां नायब तहसीलदार बिसवां विनोद शर्मा देवियापुर चौकी इंचार्ज सहित लेखपाल अजय वर्मा लेखपाल नीलेश यादव व पुलिस बल हिन्दू संगठन के जगराम चतुर्वेदी पुत्र राम समुद्र चतुर्वेदी अशोक कुमार चतुर्वेदी पुत्र जिलेदार चतुर्वेदी संतोष पुजारी बृज किशोर हरीश प्रसाद प्रमोद चतुर्वेदी ओमप्रकाश चतुर्वेद लक्ष्मीनारायण दिलीप कुमार ओमप्रकाश रमेश शुक्ला एडवोकेट सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू