सीतापुर : किसान की गन्ना भरी ट्राली गन्ना सेन्टर से हुई चोरी

जहांगीराबाद(सीतापुर)। सदरपुर थाना अन्तर्गत दि सेकसरिया बिसवां सुगर फैक्ट्री बिसवां के गन्ना क्रय केन्द्र कोठिला पर किसान की गन्ना लदी ट्राली को 4/5 अप्रैल की रात अज्ञात चोर चुरा ले गये।ट्राली मालिक ने सदरपुर थाने में घटना की लिखित सूचना दी है।पुलिस जांच में जुट गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदरपुर के नींबा डेहरा गांव निवासी किसान सन्तोष कुमार शर्मा पुत्र अवधेश प्रसाद शर्मा सोमवार को अपने खेत का गन्ना काटकर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर निकट के कोठिला गन्ना क्रय केन्द्र पर तुलवाने के लिये गये हुये थे।

तौल जल्द न होने से 3-3 दिनों तक सेन्टर पर खड़ी रहती है ट्रॉलियां

गन्ना सेन्टर पर काफी भीड़ होने के कारण देरशाम तक जब उनका गन्ना नहीं तुल सका तो किसान संतोष सहित अन्य दर्जनों किसान अपनी अपनी गन्ना लदी ट्रालियों और बैलगाड़ियों को गन्ना सेन्टर पर ही छोड़कर ट्रैक्टर व बैल आदि लेकर घर चले गये।
किसान सन्तोष शर्मा जब मंगलवार सुबह ही ट्रैक्टर लेकर गन्ना तुलवाने कोठिला गन्ना सेन्टर पर पहुंचे तो उनकी ट्राली जहां खड़ी की गयी थी वहां नहीं मिली जिससे उनके होश उड़ गये।

उन्होंने काफी ढूंढा लेकिन ट्राली नहीं मिली।उन्होंने सदरपुर थाने में लिखित शिकायत की जिससे पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की ।पीड़ित ने सी.डी.ओ.सचिन को भी इस घटना की जानकारी दी। प्रश्न यह उठता है कि केन्द्र पर चौकीदार होने के बावजूद रात में इतनी बड़ी गन्ने से लदी ट्राली कैसे चोरी हो गयी। सेन्टर पर मौजूद किसान गुस्से से भर गये तथा मिल प्रशासन सहित पुलिस को भी खूब खरी खोटी सुनायी।

बिसवां सेक्सरिया सुगर फैक्ट्री के ज्यादातर क्रय केन्द्रों पर घटतौली, दलाली चरम सीमा पर रहती है जिसके कारण बहुत से गन्ना सेन्टरों पर समय से गन्ना नहीं तौला जाता है और किसान को मजबूरन दो तीन दिनों तक तौल के लिये खुले आसमान के नीचे पड़े रहने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट