
महोली ( सीतापुर ): बेखौफ चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपयों की नकदी, कीमती आभूषण व सामान पर हाथ साफ कर दिया। परिजन जब जागे तो देखा घर का सामान बिखरा पडा था। उन्हें घर में चोरी होने का आभाष हुआ। जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। उन्होंने देखा घर से नकदी-जेवर व कीमती सामान गायब है। चोरी की खबर सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक ही गांव के पांच घरों में हुई चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गयी। मामला कोतवाली क्षेत्र के कारीपाकर गांव का है।
कारीपाकर गांव के ओमप्रकाश की आधी रात को अचानक नींद खुली तो कमरों का ताला टूटा पड़ा था व सेफ भी खुली हुई थी। जिसमें से एक मटरमाला, दो जोड़ी पायल, एक सोने का हार, चोर चुरा ले गए। ओमप्रकाश ने रात में ही पुलिस को खबर दी।इसके बाद चोरों ने प्रदीप राठौर व संदीप राठौर के घर को निशाना बनाया।
प्रदीप ने बताया की वह खाना खाकर परिवार के साथ अपने घर की छत पर सोया था। रात करीब 1 बजे बेखौफ चोर पेड़ का सहारा लेकर उसके घर के अंदर दाखिल हो गए। इसके बाद कमरों का ताला तोड़ दिया और अंदर रखे बक्से का ताला तोड़कर एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी सोने का झुमका, एक मांग बेंदी सहित बीस हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। इसके पश्चात चोरों ने प्रदीप के सगे भाई संदीप राठौर के कमरे का ताला तोड़ दिया और बक्से में से एक जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी झाला, एक कमर बिछुआ और पांच हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद भी चोरों का तांडव जारी रहा और पड़ोस की ही राजकुमारी के घर में दाखिल हो गए।
वहां से एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी कुंडल, पांच हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। पड़ोस के ही नारायण राठौर रोज की तरह ही अपने परिवार के साथ घर के आंगन में सोए हुए थे। सुबह जब उनकी आंख खुली तो वहां नजारा देख अवाक रह गए। चोरों ने उनके घर के कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर एक जोड़ी झाला, सोने की माला, एक जोड़ी पायल, कमर बिछुआ व 38600 रूपये नगद चोरी कर लिए। चोरों ने उनके भाई शत्रोहन के घर को निशाना बनाया।
वहां से एक जोड़ी पायल, सोने के कुंडल, बिछिया व पैंतालीस सौ रुपए चोरी कर लिए। पीड़ितों ने घरों में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है।
इस संदर्भ में इंस्पेक्टर अपराध सुरेश यादव ने बताया घटना की जानकारी हुई है। मौके पर पुलिस पहुंची थी। अभी तक किसी ने तहरीर नही दी है। घटना की जांच की जा रही है।