सीतापुर। विद्युत विभाग के द्वारा मछरेहटा क्षेत्र को परिवर्तक क्षमता वृद्धि हेतु डेढ़ वर्षो में दिए गए तीन अस्वाशन के बावजूद भी क्षमता वृद्धि न होने से नाराज उपभोक्ताओं व किसानो ने शुक्रवार से अनिश्चित कालीनधरना शुरू किया था जो अनवरत जारी है। बताते चले कि मछरेहटा विद्युत उपकेंद्र में लोड अधिक होने के कारण व जर्जर लाइन की वजह से क्षेत्र भर में विद्युत समस्या लगातार बनी हुई है जिसके चलते डेढ़ वर्षो से किसान व उपभोक्तागण बराबर उच्चाधिकारियों को ज्ञापन व धरना देते चले आये है और विभाग के एक्सियन व एसई बराबर आश्वासन देते चले आये है।
वहीं डेढ़ वर्ष गुजर जाने के बाद भी विभाग के अधिकारी झूठ-झूठ पर बोलते चले आ रहे है। क्षुब्ध किसानो व उपभोक्ताओं ने लगातार भारी बारिश में भी विद्युत उपकेंद्र पर धरना जारी रखा। दो दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन में अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। उपभोक्ताओं ने यह भी कहा है कि जब तक समस्या का समाधान नही हो जाता धरना लगातार जारी रहेगा।