सीतापुर : नारायण गेस्ट हाउस में गाड़ी पार्किंग को लेकर जमकर मारपीट

भाजपा नेता अशोक राठौर ने पुलिस में दबंगों के खिलाफ दर्ज कराया केस

सीतापुर। बीती रात शहर के काशीराम कालोनी के निकट वाहन खड़ा करने को लेकर कुछ लोगों भाजपा नेता के बेटे की बेहरमी से पिटाई कर दी। पांच लोगों द्वारा बेल्ट, लात तथा घूंसों से बेहरमी से की गई पिटाई से भाजपा नेता का बेटा लहूलुहान हो गया। घायलावस्था अवस्था में उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। उसके बाद भाजपा नेता की तरफ से पांच लोगों के विरूद्ध कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

दबंगों ने भाजपा महामंत्री अशोक राठौर के बेटे को बेरहमी से पीटा, किया लहूलोहान

जानकारी के तहत पार्टी के पदाधिकारी तथा भाजपा नेता अशोक राठौर का पुत्र ऋषभ तथा उसका छोटा भाई एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीतापुर शहर के काशीराम कालोनी के निकट स्थित द नारायण गेस्ट हाउस में गया था। जहां पर गाड़ी खड़ी करने के लिए उससे मोहल्ला सदरबाजार के रहने वाले कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उन लोगों ने भाजपा नेता के बेटों को लात, घूंसा तथा बेल्टों से जमकर पिटाई कर दी। मामले की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है तथा नामजद अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक