सीतापुर। आखिरकार सीतापुर नगर पालिका परिषद का वित्तीय वर्ष 22-23 का 99 करोड़ का बजट पास हो ही गया। बताते चलें कि बजट 22-23 को पास कराने के लिए बीती 30 अप्रैल को बैठक हुई थी मगर कोरम पूरा न होने के कारण वह निरस्त हो गई। उसके बाद 6 मई को बैठक लगाई गई वह भी नहंी हुई और फिर दूसरे दिन 7 मई को हुई लेकिन वह भी कोरम पूरा न होने के कारण नहीं हो सकी। दो बैठकों के निरस्तीकरण की सूवना शासन को दे दी गई। जिस पर शासन ने नियमावली के आधार पर बजट को पास करने की हरी झंडी दे दी।
दो बैठकों के निरस्त हो जाने के बाद शासन के आदेश पर पास हुआ बजट
जिस पर धारा 88-2 का पालन करते हुए पालिकाध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल ने 18 मई को बैठक बुलाई। जिसमें शासकीय अधिवक्ता की मौजूदगी तथा ईओ वैभव त्रिपाठी की अगुवाई व 14 सदस्यों की उपस्थिती में बैठक हुई और 99 करोड़ का बजट पास हो गया। पालिकाध्यक्ष तथा ईओ ने कहा कि बजट विकास कार्यो की अहम धुरी होता है। बजट के बगैर विकास कार्य कैसे हो सकते है इसलिए बजट का पास होना बेहद अहम होता है। इस बजट से पालिका के सभी विकास कार्य होगे।