
सीतापुर। थाना तालगांव पर वादी धर्मेन्द्र पुत्र पलटूराम नि0 ग्राम गोकुलपुर थाना तालगांव जनपद सीतापुर द्वारा 22 अप्रैल को एक लिखित तहरीर दी गयी कि वह 15 अप्रैल को अपनी छोटी साली के साथ रिश्तेदारी में जाते समय रास्ते मे मोहम्मदीपुर पुलिया के पास बाग मे वह दोनों बात कर रहे थे, वहां पर कुछ लड़के आ गये पूछताछ/वाद-विवाद करने लगे। उनमें से एक लड़के द्वारा उनकी रिश्तेदार के साथ अभद्र व्यवहार व गलत काम करने का प्रयास किया गया और अन्य लोगों द्वारा इसका वीडियो बना कर और लोगों को भेज दिया गया।
उक्त लिखित सूचना के आधार पर तत्काल सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना तालगांव पर मु0अ0सं0 155/22 धारा 34, 147, 323, 504, 354ख, 376, 511 भादवि 3(2)(ट) तथा 7/8 पाक्सो एक्ट व 67 आई.टी.एक्ट अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण में पांच टीमों का गठन किया गया। सभी पाँचों अभियुक्तों को तत्परता से पुलिस द्वारा सलीमपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस कार्यवाही में मुख्य अभियुक्त लारेब सहित दो अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए है।
पुलिस मुठभेड़ में जो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं उनमें लारेब पुत्र असरफ निवासी नया गाँव ग्राम नेवादा थाना तालगांव, इम्तियाज पुत्र गनी निवासी ग्राम नया गाँव नेवादा थाना तालगांव गोली लगने से घायल हुए है। साथ ही गुफरान पुत्र मुजम्मिल निवासी नया गाँव ग्राम नेवादा थाना तालगांव शहनवाज पुत्र साहिद निवासी ग्राम नया गाँव नेवादा थाना तालगांव, फिरोज पुत्र अनवर निवासी ग्राम नया गाँव नेवादा थाना तालगांव भी पकड़े गए हैं।