सीतापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। दिये गये निर्देश के क्रम में थाना तालगांव, पिसावां, कमलापुर की पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्त को 04 अवैध शस्त्र व 06 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त अखिलेश पुत्र मिश्रीलाल पासी निवासी पखनियापुर थाना तालगांव सीतापुर को एक तमंचा व 02 कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 114ध्22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में चोरी जैसे अभियोग पंजीकृत है। थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त जलीस खां पुत्र स्व0 जहीर खां निवासी रांव मजरा बहादुरनगर थाना पिसावां सीतापुर तथा अयोध्या उर्फ जोद्धी पासी पुत्र स्व0 मेड़ई निवासी ग्राम भुलभुलपुरवा थाना पिसावां जनपद सीतापुर को एक-एक तमंचा व एक-एक कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त संजय कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम नरसिंहपुर थाना कमलापुर जनपद सीतापुर को एक तमंचा व 02 कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वांछित चल रहे अभियुक्त महेश लोनिया उर्फ महेश चैहान पुत्र रामस्वरूप ग्राम नरेंद्रपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को बहराइच रोड पर बहद ग्राम भोलागंज के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त करीब चार महीने से वांछित चल रहा था। जिसके विरुद्ध लूट, चोरी, नकबजनी जैसी विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।