सीतापुर। पिसावां में राज्य परियोजना कार्यालय से दो सदस्यीय टीमे ने मुल्ला भीरी स्थिति आवासीय कस्तूरबा विद्यालय, भकुरहा कम्पोजिट विद्यालय तथा रूकुदीनपुर विद्यालय के साथ बीआरसी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों के निरीक्षण में भकुरहा के कम्पोजिट विद्यालय प्रधानाध्यापक सहित पांच शिक्षक अनुपस्थिति मिले तथा बीआरसी का कार्यालय सहायक एक सप्ताह से अनुपस्थिति पाये गए। टीम के सदस्यों ने बीईओ को कार्यवायी के लिये निर्देशित किया। गुरुवार को राज्य परियोजना से आये टीम मे मोहम्मद मुनीष तथा उमेशचंद्र पहले भकुरहा के कम्पोजिट विद्यालय साढे आठ बजे पहुंचे जहां पर प्रधानाध्यापक माया देवी, सहायक चांदनी गुप्ता, सहायक उमेश चंद्र वर्मा, शिक्षामित्र नायला रूबी तथा शिक्षा मित्र रेनू शर्मा अनुपस्थिति मिले।
राज्य परियोजना कार्यालय से आई टीम ने आवासीय कस्तूरबा विद्यालय मुल्ला भीरी
आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की संख्या मे कमी पायी गयी तथा गंदगी की भरमार मिली। जिसके बाद रूकुदीनपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंची जहां प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मौके पर तथा बच्चों द्वारा दी जा रही नेट परीक्षा का आकलन किया। जिसके बाद टीम आवासीय कस्तूरबा विद्यालय पहुंची जहां पर वार्डेन अरीपिका पूनम मौजूद थी। यहां पर टीम ने छात्राओं को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी टीम ने कक्षाओं मे पहुंच कर छात्राओं से जानकारी की तथा छात्राओं के कमरों मे गंदगी मिलने पर वार्डन को सफाई कराने के लिये निर्देशित किया। इस अवसर पर कस्तूरबा की दो पूर्ण कालीन शिक्षक मेडिकल पर मिली। इस अवसर पर वार्डन को निर्देशित किया।
भकुरहा कम्पोजिट विद्यालय तथा रूकुदीनपुर विद्यालय के साथ बीआरसी का किया निरीक्षण
विद्यालय मे बाहरी लोग का प्रवेश कतई न हो तथा छात्राओं के बीमार होने पर ईलाज के लिये विद्यालय से शिक्षक साथ ले जायें। जिसके बाद टीम के सदस्य बीआरसी पहुंची जहां पर उपस्थित पंजिंका मे बीआर के सहायक लेखाकार हरिओम पाल एक सप्ताह बीआरसी पर नहीं आये थे जिस पर बीईओ ने वेतन रोंकने की कार्य वायी की। वहीं टीम ने सभी विद्यालय के अनुपस्थिति मिले।
शिक्षकों का वेतन रोकने के लिये निर्देश दिये। टीम ने बीआरसी का क्षतिग्रस्त भवन देख कर कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर बैठ कर कार्य करने के लिये बीईओ अवनीश कुमार को निर्देश दिये। खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया राज्य परियोजना की टीम द्वारा दो विद्यालय आवासीय विद्यालय तथा बीआरसी का निरीक्षण किया गया है। टीम के निर्देशानुसार अनुपस्थिति शिक्षको को तीन दिन मे स्पस्टीकरण के लिये नोटिस दी गयी है। स्पस्टीकरण का सही जवाब न मिलने पर कार्यवाही के लिये जिला पर उच्च अधिकारियों को भेजा जायेगा।