सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में लूट, चोरी, नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वसंबंधित को घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर व स्वाट पुलिस टीम द्वारा लूट जैसी घटना में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तगण राघवेन्द्र कुमार तिवारी पुत्र बृजेश कुमार तिवारी नि0 पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर, देवेन्द्र कुमार तिवारी उर्फ मेजर पुत्र बृजेश कुमार तिवारी नि0 पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर, सचिन पांडेय पुत्र जितेन्द्र पांडेय नि0 मंगतपुर थाना बदलापुर जिला जौनपुर तथा विपिन यादव पुत्र स्व0 दयाशंकर यादव नि0 मुजार थाना मछली शहर जनपद जौनपुर को वैदेही वाटिका हाइवे कट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो से घटना से संबंधित कुल 8,070 रुपये नकदी, कुल 13 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो बरामद हुई है। बरामद वाहन को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया है।
बोलेरो में बैठाकर दी घटना को अंजाम
22 सितंबर 24 को कनवाखेड़ा मोड़ पर वादी रवि मिश्रा नि.इटौवा किसुन थाना रामकोट सीतापुर, थाना अटरिया क्षेत्र से सीतापुर आने के लिये सवारी वाहन का इंतजार कर रहे थे तत्समय एक बोलेरो दिखने पर उनके द्वारा हाथ से इशारा करने पर बोलेरो के रुकने पर वह उसमें लिफ्ट लेकर बैठ गये। गाड़ी में बैठे लोगो द्वारा उनसे डरा धमका कर नकदी व मोबाइल से कुल 01 लाख रुपये ट्रांजेक्ट कर लिये व उन्हे कनवाखेड़ा के पास छोड़ दिया। घटना के संबंध मे थाना कोतवाली नगर पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकुदमा पंजीकृत किया गया।
जिसमें प्राप्त साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर प्रकाश में आये गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त ने पूछताछ में बताया 22 सितंबर को चारों के अतिरिक्त एक और हमारे साथी नमन सिंह के साथ मिलकर, बोलेरो में लिफ्ट लेकर बैठे व्यक्ति के मोबाइल से फोन पे का पासवर्ड मांग कर दो बार में कुल 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिये थे जिसमें से 20 हजार रुपये साथी नमन ने निकाल कर दिये थे जिसे हम लोगो ने मिल कर बांट लिया। शेष रुपयो के सम्बन्ध में साथी नमन सिंह को जानकारी है, जो वर्तमान में जनपद जौनपुर की जेल में बंद है।