
सीतापुर। दिशा की बैठक में उठे अवैध खनन के सवाल के दूसरे ही दिन खनन विभाग एक्शन में दिखाई दिया। शनिवार की सुबह खनन विभाग ने मछरेहटा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के परिवहन में लिप्त चार टैक्टर ट्राली को पकड़ कर सीज किया। हालांकि इस मौके पर कोई अन्य मशीन आदि नही मिली है।
बता दे कि शुक्रवार को दिशा की बैठक में मिश्रीख सांसद अशोक रावत ने खनन विभाग पर सवाल उठाए थे कि किसानों की एक ट्राली को पकड़ लिया जाता है जबकि खनन माफिया धड़ल्ले से खनन को अंजाम दे रहे है।
इसको लेकर शनिवार की सुबह खनन विभाग ने छापा मार दिया। जिला खनन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मिश्रिख क्षेत्र अंतर्गत बालू का अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली परिवहन कर रही है पर औचक छापेमारी की गई।
जिसमें ग्राम कटरा थानां मछरेहटा अन्तर्गत से 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर थानां मछरेहटा में निरूद्ध किया गया है। वाहन चालकों द्वारा दिये गए बयान के अनुसार खनन राजकिशोर विश्वकर्मा नि0 मिश्रिख द्वारा कराया जा रहा था।