
- आने वाले मरीजों को जॉच एवं परामर्श निःशुल्क किया गया प्रदान
सीतापुर। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर कुलदीप सक्सेना, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीराम नगीना यादव व मोटर दुर्घटना दावा न्याधिकरण सीतापुर शकील उर रहमान खॉं तथा बार एशोसिएशन सीतापुर के पदाधिकारियों व समस्त न्यायिक अधिकारीगणों की उपस्थित में जनपद न्यायाधीश द्वारा रिबेन काट कर चिकित्सीय शिविर का शुभारम्भ किया गया।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के विशिष्ट अतिथि भागीरथ वर्मा, अपर जिला जज नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी थे। उक्त चिकित्सीय शिविर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर व उ.प्र. उद्योग व्यापार संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन मेदान्ता हॉस्पिटल के अनुभवी डाक्टर्स, डा. स्वप्रिल पाठक(कार्डियो), डा. श्रीजन कपूर (हड्डी रोग), डा. अनिल कुमार (गैस्ट्रो), डा. हिमॉशु (जरनल फिजीशियन) एवं उनकी टीम के नेतृत्व में हृदय रोग, हड्डी रोग, गैस्टो, फेफडे सम्बन्धी रोगों के सम्बन्ध में जॉच एवं परामर्श निःशुल्क प्रदान किया गया।
शिविर में संगठन के जिलाध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 255 लोगो ने चिकित्सीय परामर्श के साथ ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमडी टेस्ट, पीएफटी से फेफड़ों की जांच, ईसीजी से दिल जांच की गई। शिविर में संगठन के महामंत्री गोपाल दारूका, कोषाध्यक्ष मनीष मिश्रा, मीडिया प्रभारी अंकित अग्रवाल, अभिनव बंसल, अतुल श्रीवास्तव, सनी साहू, सलीम नूरी, अभिषेक, मंजर रिजवी, मातृ शक्ति से कुसुम सिंह, रामबेटी, इंदु सिंह, ममता खेतान आदि का विशेष सहयोग रहा तथा पीआरवी टीम की मेहनत से मरीजों की भारी भीड़ को सफलता पूर्वक सुचारू रूप से व्यस्तिथित किया गया।