सीतापुर: दो बजे अदा की जाएगी जुमे की नमाज- ईदगाह ईमाम

  • अमन व भाईचारे को लेकर दोनों समुदाय के लोग रखेंगे एक दूसरे का ख्याल

तंबौर, सीतापुर। आगामी 14 मार्च शुक्रवार को मुस्लिमों का पवित्र दिन शुक्रवार व हिन्दू धर्म मे प्रमुख त्यौहार होली पर्व एक ही दिन पर पड़ रहे है। जिसको लेकर कस्बे के ईदगाह ईमाम मौलाना इदरीश साहब ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कस्बा सहित क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों व मस्जिदों के जिम्मेदारों से अपील करते हुए बताया कि इस बार जुमा व होली पर्व एक ही दिन पड़ रहा है।

इसलिए सभी मुस्लिम समाज के लोग जुमे की नमाज दो बजे पढ़ें। मदरसा जियाउल उलूम के सदर मौलाना शाहिद अली कासमी ने बताया दोनों समुदाय के लोग अमन व सलामती के साथ अपने अपने त्यौहार मनाए।इस बार जुमा व होली एक साथ पड़ रहे है इसलिए यह तय हुआ है कि इस बार जुमे की नमाज दो बजे पढ़ी जाए।

जिससे हमारे हिन्दू भाई भी अपना त्यौहार हर्षोउल्लास के साथ मना सकें।इस कस्बे की रिवायत को हम लोग बाकी रखते हुए इस काम को अमली जामा पहनाएंगे। ताकि कस्बे का माहौल जो रिवायती रहा है। कस्बे में शांति अमन व भाईचारा बना रहे।

सभी ने मिलजुल कर लिया निर्णय –

प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया सभी लोगों से बात की गई जिस पर सभी लोगों ने तय किया कि हम लोगों के भाईचारे का त्यौहार है। एक दूसरे का ख्याल रखते हुए हम लोग एक बजे के बजाए दो बजे जुमे की नमाज अदा करेंगे।

प्रभारी निरीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बताया सभी प्रमुख जगहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी सड़कों पर जो लोग शराब पीकर बाइकिंग करते है उन पर कार्यवाही की जाएगी।हर जगह पुलिस मुस्तैद रहेगी गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ बहुत ही सख्त कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन