
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण अनुदान योजना शल्य चिकित्सा/कॉक्लियर इम्प्लाण्ट योजना एवं यूनिक डिसेबिलिटी आई0डी0 योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण, निःशुल्क शल्य चिकित्सा/कॉक्लियर इम्प्लाण्ट एवं यूनिक आई0डी0 तथा दिव्यांग पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन उपलब्ध कराये जाने हेतु कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये ब्लॉकवार चिन्हांकन शिविर आयोजित किये जाने हेतु तिथि एवं स्थान निर्धारित हैं।
उक्त के क्रम में 04 जून को प्रातः 10 बजे सांय 04 बजे तक ब्लाक मुख्यालय मिश्रिख, 06 जून को 10 बजे सांय 04 बजे तक ब्लाक मुख्यालय महमूदाबाद, 07 जून को प्रातः 10 बजे सांय 04 बजे तक ब्लाक मुख्यालय पहला, 08 जून को प्रातः 10 बजे सांय 04 बजे तक ब्लाक मुख्यालय कसमण्डा, 09 जून को प्रातः 10 बजे सांय 04 बजे तक ब्लाक मुख्यालय सिधौली, 10 को प्रातः 10 बजे सांय 04 बजे तक ब्लाक मुख्यालय बिसवां, 13 जून को प्रातः 10 बजे सांय 04 बजे तक ब्लाक मुख्यालय रेउसा, 14 को प्रातः 10 बजे सांय 04 बजे तक ब्लाक मुख्यालय बेहटा में शिविर लगेगा। इसी क्रम 15 जून को ब्लाक मुख्यालय ऐलिया, 16 जून ब्लाक मुख्यालय परसेण्डी, 17 जून ब्लाक मुख्यालय हरगांव, 18 जून ब्लाक मुख्यालय लहरपुर, 20 जून ब्लाक मुख्यालय महोली, 21 जून को ब्लाक मुख्यालय रामपुरमथुरा, 22 जून को प्रातः ब्लाक मुख्यालय पिसावां, 23 जून ब्लाक मुख्यालय मछरेहटा, 24 जून ब्लाक मुख्यालय गोंदलामऊ, 25 जून ब्लाक मुख्यालय खैराबाद, तथा 27 जून ब्लाक मुख्यालय सकरन में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने निर्देशित किया है कि उक्त वर्णित तिथियों में आयोजित परीक्षण शिविरों में ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें गत तीन वर्षों में सहायक उपकरण प्राप्त नहीं हुए है व सहायक उपकरणों की आवश्यकता है तथा शल्य चिकित्सा कराये जाने हेतु पात्र हैं एवं जिन दिव्यांगजनों का अभी तक यूनिक डिसेबिलिटी आई0डी0 नहीं बना है तथा दिव्यांग पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन नहीं मिल रही है, उन्हें एक फोटो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र ( सांसद, विधायक, ग्राम प्रधान अथवा तहसीलदार द्वारा जारी गरीबी रेखा के अन्तर्गत) के साथ उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ ही परीक्षण टीम एवं उपस्थित दिव्यांगजन के बैठने तथा पेयजल की समुचित ब्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।