
सीतापुर। सेना में चार साल के लिए युवाओं को अग्निवीर के तौर पर भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में सीतापुर में भी योजना के खिलाफ सेना भर्ती की तैयारी में जुटे सैकड़ों अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए व जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया। बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती की प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव कर अग्निपथ योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत युवाओं को 4 साल के लिए अग्निवीर के तौर पर भर्ती किया जाएगा जो सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं देंगे।
सेना में जाने की तैयारी में जुटे युवा मांग रहे स्थाई नौकरी
साथ ही अग्निवीर के तौर पर देश सेवा कर रहे इन युवाओं को अपनी पढ़ाई भी नहीं छोड़नी पड़ेगी इसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय की सलाह पर एक नई योजना तैयार की है इसके तहत अग्निवीर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से पढ़ाई कर सकेंगे। बावजूद इसके कई प्रदेशों के प्रतियोगी छात्रों ने इस योजना का विरोध करना शुरू कर दिया है।
सैनिक फिजिकल पॉइंट के नाम से सेना में भर्ती की तैयारी करा रहे गौरव त्रिवेदी से दैनिक भास्कर ने बात की। उन्होंने बताया युवाओं का कहना है स्कीम के आने से निर्मित भर्तियां नहीं होंगी ऐसे में हमारे मेहनत बेकार जाएगी। स्थाई नौकरी के लिए हम मेहनत करते हैं फिर हम 4 साल बाद कहां जाएंगे? बहुत सारे युवाओं को अग्निवीर के सैलेरी स्ट्रक्चर के बारे में भी पूरी जानकारी नहीं है, तो सबसे बड़ी चिंता यही है कि 4 साल बाद अंग्रेजों का भविष्य क्या होगा।