सीतापुर : सांडा क्षेत्र में धड़ल्ले से संचालित हो रहे है जुएँ के फड़

सीतापुर । बिसवां थाना क्षेत्र कि पुलिस चौकी सांडा के अंतर्गत क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों की मिलीभगत के चलते क्षेत्र के कई स्थानों पर जुएं के फड़ धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं जुएँ के फड़ प्रतिदिन तय स्थान पर लगते है। स्थानीय पुलिस के संरक्षण में जुआंरी बेख़ौफ़ होकर खेलते है। ग्रामीणों के लाख विरोध के बाऊजूद इन पर कोई कार्यवाही नही हो पाती। बताते चले कि पुलिस चौकी सांडा क्षेत्र के अंतर्गत गनेसी पुरवा में नदी के किनारे, सांडा गांव के पश्चिम नदी की तलहटी में ,बोहरा में गांव के पश्चिम बाग मे, सिंघापुर गांव के पास यूकेलिप्टस के करीब, शाहपुर में नदी के किनारे जुए के फड़ धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं हाल ही मे जुआँरियो का एक गिरोह ग्रामीणों की शिकायत पर पकड़ में आया था किन्तु स्थानीय पुलिस मामले को मैनेज करने में इतनी माहिर है कि तुरंत मामले को रफा-दफा कर दिया गया।

आधा दर्जन संचालित फड़ो पर लगते हैं लाखों रुपए के दांव

यह कोई नया मामला नहीं है ऐसे कई क़िस्से है जो क्षेत्र में चर्चित है। जानकारों का मानना है स्थानीय पुलिस के द्वारा मोटी रकम की सांठगांठ करते हुए जुए के अड्डे संचालित कराए जाने से क्षेत्र में चोरियों का भी ग्राफ बढ़ा हुआ है क्षेत्रवासी धीरज , मनोज, सुनील, रवि प्रकाश, गुड्डू , बबलू आदि का कहना है की क्षेत्र में जुए के फड़ो की तो आम बात हो गई है पुलिस चौकी सांडा पर यदि परिवारिक मामले में भी पुलिस के पास कोई प्रार्थना पत्र लेकर जाया जाता है तो भी वहां 5000 से नीचे की डिमांड नहीं होती है। जिससे गरीब वर्ग के द्वारा पैसा न दिए जाने के कारण उनके साथ न्याय नहीं हो पाता है गाँवों मे प्रतिदिन जुएँ के फड़ संचालित होते है जिन पर हजारों रुपए के दांव लगाए जाते है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जहां सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात कर रही है।

सरकार व इमानदार पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली पर लगा रहे सवालिया निशान

वही पुलिस चौकी सांडा क्षेत्र के अंतर्गत इसके विपरीत व्यवस्था देखने को मिल रही है यहां कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने वाले लोग ही भ्रष्टाचार के आकंठ में इतना डूबे हुए हैं कि वही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं क्षेत्र में ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कानून का राज्य खत्म हो गया हो लोगों का कहना है पुलिस चौकी सांडा का स्टाफ ईमानदार पुलिस अधीक्षक व सरकार की किरकिरी कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहा है सालों से जमे पुलिसकर्मियों ने वसूली के मामले में अपने अपने क्षेत्र बांट रखें हैं। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया चिन्हित स्थानों की जांच करवाई जाएगी उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें