महमूदाबाद, सीतापुर। नगर के वार्ड नई बाजार दक्षिणी व उत्तरी में राम जानकी मंदिर परिसर में बुद्धि के राजा तथा ठठेरी बाजार में में भगवान गणेश की जयंती पर सजे पंडालों में पांच दिनों तक भगवान गणेश की सुबह शाम आरती व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों की धूम का अंतिम दिन रहा। भक्तों ने अपने आराध्य की भव्य मूर्तियां नम आंखों से उठाकर विसर्जन यात्रा के लिए सजे वाहनों पर विराजमान कर अगले बरस फिर आना के गगनभेदी नारे लगाते हुए विसर्जन के लिए चंदौली चौका पुल के लिए प्रस्थान किया।
सोमवार को विसर्जन के लिए भव्य मूर्तियों को ले जाने के पहले भक्तों ने भगवान गणेश की महाआरती की। इसके पश्चात बैंड बाजा के साथ विसर्जन यात्रा शुरू की। विसर्जन यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुयी मां संकटा देवी मंदिर पहुंचकर चंदौली घाट के लिये रवाना हुयी।
विसर्जन की पूर्व संध्या की देर रात तक तीनों पांडालों के आयोजकों ने बीते दिनों आयोजित रंगोली, चित्रकला, भावनृत्य, फैंसीडेªस जैसी प्रतियोगिताओं का फाइनल राउंड संपन्न कराने के साथ अतिथियों का स्वागत व प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं नहर कॉलोनी स्थित मनोहर लान में चल रहे 10 दिवसीय गणेश पूजन महोत्सव में रविवार को समिति द्वारा भव्य सामूहिक रूद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक शाम महाकाल के नाम कार्यक्रम में कलाकारों ने अद्भुत कला का प्रदर्शन किया।