सीतापुर: दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा लिखाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

सीतापुर। दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर धन उगाही करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जिसके तहत उसमें शामिल चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंगरंेप की झूठी कहानी रचकर मुकदमा दर्ज कराने के मामले में पुलिस की छानबीन में यह उजागर हुआ। जिसमें पुलिस भी वास्तविकता देख कर हैरानी में पड़ गई। जब पूरा भेद खुला तो मामला कुछ और ही निकला।

20 सितंबर 24 को थाना रामपुरकलां क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिपरा के पास एक किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना की के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रामपुर कलां पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। जिसके खुलासे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीण रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली श्रीकपूर कुमार के नेतृत्व में थाना रामपुरकलां पुलिस टीम द्वारा घटना की गहनता से जांच की गयी एवं प्राप्त कॉलिंग डिटेल्स एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया। जिसमें पता चला के चार लोगों का एक गिरोह है।

जो कि लोगों को बहला-फुसला कर फंसाते हैं और फिर उन पर मुकदमा दर्ज कर पैसा की डिमांड करते है। पुलिस ने काल डिटेल खंगालनी शुरू कर दी और धीरे-धीरे भेद खुलता चला गया। जब पुलिस के पास पूरी तरह से साक्ष्य आ गए तब पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा दर्ज किया। आज इसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीण रंजन सिंह ने किया। गिरोह के जो लोग साजिश रचकर लोगों को फंसाते थे बऔर फिर उनसे पैसा लूटते थे उनमें अभियुक्तगण अनिल पुत्र रामखेलावन नि.धारानगर थाना अटरिया सीतापुर, नरेंद्र पुत्र गुरदयाल नि.शीतलपुर थाना सिधौली सीतापुर, इंद्रेश पुत्र रामलखन नि.भवानीपुर थाना अटरिया सीतापुर तथा शिवानी पत्नी प्रेम रावत मूल निवासी ग्राम खरिहानी थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी शामिल है।

इनसेट – 25,000 का इनामिया गिरफ्तार
सीतापुर। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली श्री कपूर कुमार के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 व थाना अटरिया पुलिस टीम ने अभियुक्त सूरज पुत्र भोला उर्फ डोला उर्फ विश्वनाथ निवासी ग्राम मनवां थाना अटरिया जनपद सीतापुर को 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ रनुवापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त काफी समय से जनपद कन्नौज में दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहा था जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज द्वारा अभियुक्त सूरज पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अटरिया पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू