सीतापुर: आर कन्या स्कूल की छात्राओं ने काटा बवाल, सड़क जाम कर प्रधानाचार्य के खिलाफ की नारेबाजी

सीतापुर। शुक्रवार को शहर के आर कन्या इंटर कालेज के बाहर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब स्कूल के बाहर निकली सैकड़ों छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें बर्खास्त करने की नारेबाजी करनी शुरू कर दी। छात्राओं के द्वारा बवाल काटे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के हाथ पांव फूल उठे। आनन-फानन में तहसीलदार समेत शहर कोतवाल व महिला कोतवाल मौके पर जा पहुंचे। छात्राओं से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि यहां की प्रिंसिपल उनसे अभद्र व्यवहार करती है। इस पर किसी ततह से प्रशासन ने उन्हें शांत किया।

घटना उस वक्त की है जब स्कूल में छुटटी हुई। अचानक बाहर निकली सैकड़ों छात्राओं ने सड़क को जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगी। कुछ देर तो लोग समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है लेकिन माजरा समझते देर नहीं लगी। इस पर किसी ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को फोन कर अवगत कराया। जानकारी होते ही पुलिस विभाग तथा तहसीलदार मौके पर पहुंचे।

जिन्हें देखते ही छात्राओं ने प्रिसपल को बर्खास्त करने की नारेबाजी शुरू कर दी। तहसीलदार ने जब जानकारी की तो छात्राओं ने बताया कि सुबह आते ही उनसे झाड़ू लगवाती है। पानी पीने नहीं देती है। अगर इन बातों का विरोध करो तो अभद्र भाषा का प्रयोग करती है। उधर वहां की शिक्षिकाओं का भी आरोप था कि दोपहर को वह लोग जब लंच करने बैठती है और अगर बिजलीर नउा हो तो इनवर्टर बंद कर देती है। इस तरह की अनेकों परेशानियां हो रही है। सभी की बात सुनकर तहसीलदार ने मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत कराने और समस्या का समाधान कराने का आश्वासन छात्राओं को कदया तब जाकर छात्राएं शांत हुई और घरों को गई।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक