सीतापुर। प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने सेवता विधानसभा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के दौरान कहा कि मोदी योगी सरकार जाति धर्म के आधार पर काम नहीं करती। समाज के हर वर्ग का उत्थान को लेकर हमारी सरकार काम कर रही है। विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि बाढ़ आपदा में सरकार उनके साथ है। हर पीडि़त को सहायता दी जा रही है। फसलों के नुकसान आंकलन कराकर शीघ्र ही मुआवजा दिया जाएगा। मंत्री ने जिला प्रशासन को फसलों की क्षति होने की रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान विधायक ज्ञान तिवारी ने मंत्री के समक्ष क्षेत्र की अनेक समस्याएं रखी बाढ़ की रोकथाम को लेकर आठ नई परियोजना की स्वीकृति दिलाए जाने के साथ ही बंधे पर रेगुलेटर का निर्माण व कनहई घाट पर पुल निर्माण और सेवता विधानसभा मे तहसील एवं पुलिस सीओ ऑफिस जनहित व विकास हित मे बनाये जाने की मांग रखी।
प्रभारी मंत्री तथा विधायक ने गरीबों को वितरित की राहत सामग्री व आवास की चाबी
दौरा करने के बाद मंत्री ने तहसील सभागार महमूदाबाद में अधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर विस्तृत बैठक की मंत्री ने बाढ़ पीडितों को भरोसा दिलाया कि डबल इंजन की सरकार उनकी मदद के लिए तैयार खड़ी है और उन्हे चिंता की जरूरत नहीं है। बाढ़ पीडितों को सामग्री व योजनाओ के पात्र, आवास चाभी का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि बाढ़ विभीषिका में जिन लोगों के मकान गिरे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह तथा विधायक ने किया बाढ़ क्षेत्र का दौरा
सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित गांवों में जिन किसानों की फसले चैपट हो गई हैं। उनका सर्वे कराया जाए, ताकि शासन पीडित किसानों को उनके हुए नुकसान का उचित मुआवजा दे सके। इस मौके पर एमएलसी पवन सिंह चैहान, डीएम अनुज सिंह, एसपी चक्रेश मिश्रा, सीडीओ अक्षत वर्मा, सीएमओ डा. हरिशंकर श्रीवास्तव, डीएसओ अखिलेश श्रीवास्तव समेत समस्त ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।