सीतापुर । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नदियों के किनारे बसे ग्रामीणों के आशियाने व कृषि योग्य भूमि को बाढ़ एवं कटान से बचाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को अमली जामा पहनाने में कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग द्वारा दिनरात मेहनत करके परियोजनाओं को समयबद्ध पूर्ण कराने का लगातार प्रयास जारी है । कटान प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के इस कटान रोधी प्रयास से क्षेत्र के कई गावों को नदियों की कटान से बचाया जा सका है।
विभागीय अधिकारी विशाल पोरवाल ने बताया कि गत वर्ष 2022-23 के दौरान लगभग 225496364.49 रूपये लागत से 1980मीटर लम्बाई में 44 कटान रोधी स्टड निर्माण करके नदी के तलहटी में आबाद गाँवों को नदियों की कटान से बचाया जा सका है।उन्होंने बताया कि इनमें रतनगंज कटान रोधी परियोजना पर 39703111.50 रूपये की लागत से 1035 मीटर लम्बाई में 23 कटान रोधी स्टड, बढ़हिन पुरवा कटान रोधी परियोजना पर 53482865.74 रूपये की लागत से 945 मी0 की दूरी में 21 कटान रोधी स्टड, मेयोड़ी छोलहा कटान रोधी परियोजना पर 64319459.30 रूपये की लागत से 945 मी0 की दूरी में 21 कटान रोधी स्टड, एवं दुर्गापुरवा कटान रोधी परियोजना पर 67990927.95 की लागत से 945 मी0 की दूरी में 21 कटान रोधी स्टड निर्माण का कार्य ससमय पूर्ण कर लिया गया था।
उन्होंने बताया कि गत दिनों जलशक्ति मंत्री जी द्वारा वर्तमान में चल रही कटान रोधी परियोजनाओं का निरीक्षण कर समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देशों के क्रम में सिंचाई विभाग द्वारा भरसक प्रयास जारी है।इंजी0 विशाल पोरवाल ने बताया कि वर्तमान में लोधपुरवा कटान रोधी परियोजना पर 27981225.26 की लागत से 630 मी0 की दूरी में 14 कटान रोधी स्टड निर्माण, पासिनपुरवा कटान रोधी परियोजना पर 33669117.20 रूपये की लागत से 720 मी0 की दूरी में 16 कटान रोधी स्टड और चौकी पुरवा कटान रोधी परियोजना पर 630 मी0 की दूरी में 14 कटान रोधी स्टड निर्माण का कार्य लगभग अस्सी प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्य भी बरसात एवं बाढ़ से पूर्व पूर्ण कर लिया जायेगा ।उन्होंने बताया कि सरकार की मंशानुरूप नदियों के किनारे बसे गाँवों को शत प्रतिशत बाढ़ एवं कटान से बचाया जायेगा।