सीतापुर : गोवंशों को हरा चारा जरूर दिया जाए-लखनऊ मंडल

सीतापुर। आज नैमिषारण्य तीर्थ अंतर्गत ठाकुरनगर स्थित गौशाला और रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित गोपाल गौशाला का राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक लखनऊ मंडल इंदुमती ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठाकुरनगर स्थित गौशाला निरीक्षण के दौरान बाउंड्री पर स्थित कटीले तारों को हटाकर जल्द ही बाउंड्री बनाने के निर्देश दिए। साथ ही पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध कराने और गोवंश की देखरेख के निर्देश दिए। इसी कड़ी में उन्होंने गोपाल गौशाला का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। वहीं गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में हरा चारा उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी कड़ी में उन्होंने सभी गोवंश की टैगिंग करा कर उनकी संख्या का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को समय-समय पर गौ वंशो का मेडिकल चेकअप कराने की भी हिदायत दी। इस दौरान सीडीओ सीतापुर अक्षत वर्मा, बीडीओ मिश्रिख सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें