सीतापुर। जनपद में स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करा रहे निजी चिकित्सीय इकाईयों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों एवं अपजीकृत रूप से संचालित निजी चिकित्सीय इकाईयों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु डा० सुरेन्द्र शाही, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी, सीतापुर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंगाली क्लीनिक, सतीश नगर लोधौरा बाजार, हरदोई रोड सीतापुर का निरीक्षण किया गया। जहां जी०के० सरकार द्वारा बिना किसी चिकित्सीय योग्यता के क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। मौके पर जी०के० सरकार उपस्थित नहीं थे। नोटिस निर्गत करते हुये तत्काल क्लीनिक को बंद करा दिया गया।
छापा पड़ने के दौरान क्लीनिक छोड़ कर फरार हो गए झोलाछाप डॉक्टर
अजय श्रीवास्तव झोला छाप चिकित्सक की क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। क्लीनिक संचालित था परन्तु चिकित्सक मौके से फरार हो गया था। क्लीनिक को भवन मालिक की उपस्थित में बंद कराते हुये नोटिस चस्पा कर दिया गया। तदोपरान्त विश्वास हास्पिटल, इलसिया ग्राण्ट हरदोई रोड सीतापुर का निरीक्षण किया गया। उक्त हास्पिटल बंद पाया गया। कार्यालय अभिलेखों के अनुसार उक्त हास्पिटल अपंजीकृत है। हास्पिटल पर नोटिस चस्पा करने की कार्यवाही की गयी। डा० सुरेन्द्र शाही द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त हास्पिटल/क्लीनिक मानकों के विरूद्ध संचालित अवस्था में पाये गये हैं, जिनके विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
नियमानुसार एक्ट के तहत पंजीकरण होने के उपरान्त ही निजी चिकित्सीय इकाई का संचालन अधिकृत माना जायेगा। ऐसे किसी भी निजी चिकित्सीय इकाईयों को चिकित्सीय व्यवसाय नही करने दिया जायेगा, जिनके द्वारा शासन प्रशासन द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन नही किया जायेगा। साथ ही यह भी अवगत कराया कि भिविष्य में इस प्रकार की विभागीय कार्यवाही चलती रहेगी। जिससे अनाधिकृत रूप से चिकित्सीय व्यवासाय कर रहे चिकित्सको एवं झोला छाप चिकित्सकों पर लगाम लगायी जा सकें।