
संदना-सीतापुर। रामगढ़ चीनी मिल यार्ड के पास अवैध रूप से दलालो के द्वारा ओने-पौने दामों में खरीदे जा रहे गन्ने की खरीद को लेकर लगातार हो रही शिकायतों को लेकर गन्ना समिति रामगढ़ के सचिव अखंड प्रताप सिंह व जीएम यूके पाठक के द्वारा पुलिस बल के साथ दलालों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। जिसमें मौके पर एक ट्रॉली पाई जिसमें आधी ट्राली गन्ना भरा हुआ था। जिसे छोड़ दलाल मौके से फरार हो गए। जिसमें जीएम यूके पाठक ने कहा अगर इस तरह चीनी मिल के पास अवैध तरीके से गन्ने की खरीदारी की जाती है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जब से फैक्ट्री का पिराई सत्र चालू हुआ है तब से लगातार दलालों का बोलबाला चल रहा है यह खरीदारी किसके संरक्षण चल रहा जबकि पुलिस चैकी से लगभग 100 मीटर दूरी पर यह कार्य कराया जा रहा है आखिर पुलिस क्यों अनजान बनी हुई है। लगातार समाचार पत्रों व सोशल मीडिया व टीवी चैनल के माध्यम से अवैध तरीके से खरीदारी से संबंधित खबरें प्रकाशित हो रही है। अधिकारी इस और क्यों नहीं ध्यान दे रहे हैं। इस पर आला अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है। वही इस संबंध में जब गन्ना सचिव रामगढ़ अखंड प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया मौके पर तीन ट्राली खड़ी थी जब पूछा गया कि क्या ट्राली कब्जे में ली गई है तो उन्होंने बताया इस संबंध में बात थानाध्यक्ष से करनी पड़ेगी।