सीतापुर: फायर ब्रिगेड की गाड़ी से लाया गया संगम का पवित्र जल

सीतापुर। प्रयागराज के संगम का पवित्र जल कलेक्ट्रेट परिसर सीतापुर पहुंच गया है। यह गंगाजल फायर ब्रिगेड की गाड़ी से यहां लाया गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पवित्र जल को आम लोगों में वितरित किया। लोगों से अपील की गई है कि वह यहां आए और आराम से पवित्र जल घर ले जाए। इसका प्रयोग पूजा अर्चना में करें।

प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में इस साल 67 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। इन श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया। सीतापुर से भी बड़ी संख्या में भक्त कुंभ में गए थे। कई श्रद्धालु अलग-अलग कारणों से वहां नहीं जा सके। ऐसे लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए संगम का पवित्र जल अब फायर ब्रिगेड टीम द्वारा सीतापुर में ही उपलब्ध कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन