सीतापुर : आंगनबाड़ी के नौनिहालों को परोसा जाने लगा गर्मागर्म भोजन

  • विद्यालय में स्थित केंन्द्रों तथा दो मीटर की त्रिज्या में आने वाले केंन्द्रों के बच्चों को दिया जाने लगा भोजन
  • जिले के 2845 केंनद्रों पर नौ हजार के करीब बच्चों को मिलने लगा खाना

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

सीतापुर। मिड डे मिल की तर्ज पर बाल विकास सेवा एसवं पुष्टाहार विभाग के बच्चों को गर्मागर्म खाना परोसा जाने लगा है। पहली दिसंबर से शुरू हुई इस योजनाप का लाभ जिले क्रे 2845 आंगनबाड़ी केंन्द्रों के करीब नौ हजार नौनिहालों को मिलने लगा है। जो आंगनबाड़ी केंन्द्र अभी इस प्रक्रिया में नहीं आ पाए है। उन पर शीघ्र ही इस योजना के तहत बच्चों को भोजन मिलने लगेगा।

आपको बताते चलें कि शासन ने प्राइमरी स्कूल की तर्ज पर अब आंगनबाड़ी केंन्द्रों पर पढ़ने के लिए आने वाले नौनिहालों को भी भोजन देने की रणनीति तैयार की है। इसमें दो तरह के केंन्द्रों का चयन किया गया है। पहले वह केंन्द्र लिए गए हैं जो कि विद्यालय परिसरों में चलते हैं तथा दो मीटर की त्रिज्या में आते है।

जिले में ऐसे 2845 आंगनबाड़ी केंनद्र हैं जो कि विद्यालय परिसयों में चलते हैं या फिर दो मीटर की त्रिज्या में आते है। इन सभी केंन्द्रों पर पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों को उसी स्कूल में बनने वाले मिड डे मिल में भोजन परोसा जाने लगा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने बताया कि जिले के 2845 केंनद्रों के करीब नौ हजार बच्चों को भोजन मिलने लगा है। उन्होंने बताया कि जिले में जो शेष केंनद्र बचे हैं उन पर भोजन बनाया जाएगा जिसके लिए उन्हें भोजन बनाने के बर्तन, चूल्हा, गैस सिलेन्डर आदि की व्यवस्था करके दी जानी है जो शीघ्र ही होगी।

दो मुख्य सेविकाओं का रोका गया वेतन-

बाल विकास परियोजना की दो मुख्य सेविकाओं का वेतन रोकने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दिए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने बताया कि उन्होंने 25 नवंबर को बाल विकास परियोजना का निरीक्षण किया था। जहां मुख्य सेविका श्रीमती सावित्री यादव तथा श्रीमती शशि श्रीवास्तव अनुपस्थित पाई गई थी।

साथ ही उनके द्वारा कोई भी अवकाश के लिए आवेदन भी नहीं किया गया था। जिससे दोनों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया है तथा हर रोज वह महोली पर सुबह शाम हाजिरी लगाएंगी जिसकी फोटो मुख्यालय पर भेजेगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें