सीतापुर। मां संकटा देवी धाम परिसर में बने छह नए मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के साथ विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापना होगी। जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां समिति की ओर से की जा रही हैं। मां संकटा देवी धाम महमूदाबाद में तीन से 12 फरवरी तक विशाल शतचंडी महायज्ञ एवं पावन रामकथा का आयोजन होगा।
दस दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान ध्वज पूजन, विशाल कलश यात्रा, मूर्ति स्थापना, श्रीराम कथा, शतचंडी महायज्ञ, भवन लोकार्पण, भंडारा व कवि सम्मेलन सम्पन्न होगा। मां संकटा देवी धाम में तीन से 12 फरवरी तक होने वाले 10 दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर प्रबंध समिति अध्यक्ष रमेश वाजपेयी ‘विरल‘ ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मां संकटा देवी धाम के विशाल सरोवर में बने 160 फीट लंबे नौ जीनों वाले घाट, विशाल सत्संग भवन, धाम के कार्यालय, चार सौ फीट चहारदीवारी, सुलभ कांपलेक्स, भव्य यज्ञ स्थल, विशाल हाल, पार्किंग स्थल एवं परिक्रमा व संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया जाएगा।
मंदिर परिसर में श्री बांके बिहारी, नवग्रह मंदिर, श्री खाटू-श्याम मंदिर, मां पीतांबरा मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर तथा लक्ष्मी-नारायण मंदिर समेत छह मंदिरों में विधिवत विधान से प्राण प्रतिष्ठा के साथ मूर्तियों की स्थापना होगी। कार्यक्रम में तीन फरवरी को ध्वज स्थापना, चार फरवरी को भव्य कलश यात्रा, 11 फरवरी को नगर में देव मूर्तियों की शोभायात्रा तथा 12 फरवरी को मूर्ति स्थापना के साथ विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस दौरान प्रतिदिन दोपहर एक से चार बजे तक सुप्रसिद्ध कथा व्यास रिचा मिश्रा द्वारा श्रीराम कथा का वाचन किया जाएगा। मूर्ति स्थापना के विधान यज्ञाचार्य एवं विधानाचार्य पं. अखिलेश शास्त्री व आचार्य सुरेंद्र शास्त्री द्वारा विधान करवाए जाएंगे।
इनसेट
छायादार वृक्ष, टीनशेड और बैठने के लिये हो रहे भव्य इंतजाम
मंदिर में महा आयोजन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां जारी है। मंदिर परिसर में आकर्षक इण्टरलाकिंग और टाइल्स लगाये जा रहे हैं। पुताई का कार्य लगभग समाप्ति की ओर है। इसके अतिरिक्त के प्रवेश द्वार को भी चमकाया गया है। मंदिर को जोड़ने वाले अमीरगंज मार्ग पर दोनो ओर विधायक आशा मौर्या द्वारा भव्य स्वागत द्वार लगाये जा रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने पूरे मंदिर परिसर को स्वागत होर्डिंग्स से पाटना शुरू कर दिया है। भक्तों की सुविधाओं के दृष्टिगत छायादार वृक्ष, टीनशेड और बैठने के लिये पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं।
इनसेट
घर-घर भेजे जा रहे अक्षत के साथ-साथ निमंत्रण
नगर के ऐतिहासिक श्री संकटा देवी मंदिर में नौ दिवसीय महा आयोजन को लेकर मंदिर प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बनाना शुरू कर दिया है। मंदिर समिति की ओर से पूजन के लिये घर-घर अक्षत के साथ-साथ निमंत्रण भेजा जा रहा है। दरअसल मंदिर प्रशासन की तैयारी है कि इस आयोजन से प्रत्येक जनमानस को जोड़ा जाए। धर्म, जाति, समुदाय से ऊपर उठकर सभी लोगो को मंदिर समिति के पदाधिकारी खुद निमंत्रण देने निकले हैं।
नगर के ऐतिहासिक श्री संकटा देवी मंदिर का स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है। मंदिर न सिर्फ धार्मिक आस्था को लेकर गुलजार है बल्कि भक्तों के लिये सुविधाएॅं भी मुहैया कराई जा रही हैं। 4 फरवरी से शुरू होने वाले महा आयोजन का निमंत्रण देने मंदिर समिति के पदाधिकारी खुद घर-घर गये। मंदिर समिति के अध्यक्ष आर.के. वाजपेयी के नेतृत्व में कमेटी ने महमूदाबाद, पहला, सरैंया, रामपुर मथुरा, पैंतेपुर सहित पड़ोसी इलाकों में अक्षत और निमंत्रण भेजने का काम किया है। मंदिर प्रशासन की ओर से सभी धर्मों के लोगो को आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है। 12 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन को लेकर महमूदाबाद में भी उत्साह देखा जा रहा है।