सीतापुर : नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करके ही दम लूंगी- पालिकाध्यक्ष

सीतापुर। नगर पालिका परिषद सीतापुर की पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी तथा तीस सदस्यों ने शुक्रवार 26 मई को शहर के उत्सव गेस्ट हाउस में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सबसे पहले मंच पर पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी को सदर तहसील के एसडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव द्वारा शपथ दिलाई गई। उसके बाद पालिका क्षेत्र के सभी तीस वार्डो के पांच-पांच सदस्यों को क्रम से वार्डवार शपथ दिलाई गई।

नगर पालिका सीतापुर में पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी समेत 30 सभासदों ने ली शपथ

शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वर्तमान समय में शहर का बुरा हाल है। अब विकास करना ही मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि हर घर को स्वच्छ पानी, साफ-सुथरी सड़के तथा डिवाइडर मिलेगे। इसके अलावा उनकीर प्राथमिकता में पालिका के अंदर फैले भ्रष्टाचार रूपी घुन को जड़ से खत्म करना होगा। इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा, विधायक ज्ञान तिवारी, रामकृष्ण भार्गव, शशांक त्रिवेदी, मुनीन्द्र अवस्थी, यतीन्द्र अवस्थी।

शपथ ग्रहण समारोह में उमड़ा जनसैलाब, एलईडी पर देखा आयोजन

नमेन्द्र अवस्थी, पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, पूर्व सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, ब्लाक प्रमुख मिश्रिख रामकिंकर पांडेय, भाजपा नेता सागर गुप्ता, नीरजा वर्मा, नीरज वर्मा झल्लर, मीडिया प्रभारी पवन सिंह शिल्पी, आशीष गुप्ता, संजीव गुप्ता टिंचू, उमेश पांडेय, दिनेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल समेत एडीएम राम भरत तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, सिओ सिटी सुशील कुमार सिंह, ईओ वैभव त्रिपाठी सहित नगर पालिका के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

बैठने की जगह नहीं बची थी श्पथ स्थल पर

सीतापुर नगर पालिका का पहला ऐसा शपथ ग्रहण देखने को मिला जिसमें जबरदस्त जनसैलाब उमड़ा हो। शहर के उत्सव गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इतने बड़े गेस्ट हाउस में अंदर से लेकर बाहर तक हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ थी। जब हाल के अंदर बैठने की कुर्सियां खत्म हो गई तब लोग खड़े होकर शपथ देखने लगी। यही नहीं हाल के बाहर एलईडी लगाई गई थी ताकि लोग शपथ ग्रहण देख सके। हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात थे।

हरगांव, पैतेपुर व बिसवां में भी हुआ शपथ ग्रहण

सीतापुर के अलावा पैतेपुर तथा बिसवां तथा हरगांव निकाय में भी शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। महमूदाबाद संवादददाता के अनुसार आदर्श नगर पंचायत पैंतेपुर स्थित ईदगाह परिसर में न्यायिक उपजिलाधिकारी महमूदाबाद पूनम भास्कर ने सर्व प्रथम निर्वाचित अध्यक्षा जैनब जहां पत्नी हाजी उरूज आलम को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात न्यायिक उन्होंने सभी वार्डो के सदस्यों को भी शपथ दिलाई।

इस मौके पर महमूदाबाद की विधायक आशा मौर्या, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मल्होत्रा, सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन रमेश वाजपेयी, जिला मंत्री भाजपा सुधीर सिंह, ईओ पैतेपुर बबलू कुमार, सीओ रवि शंकर प्रसाद, कोतवाल विजयेंद्र सिंह, एसओ रामपुर मथुरा राम अवध चैहान, चैकी इंचार्ज पैंतेपुर अखिलेश सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सर्वेंद्र विक्रम सिंह, महामंत्री मंडल पैंतेपुर डीपी सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे। हरगांव में आज लगभग 5 बजे नगर पंचायत हरगांव के अध्यक्ष सहित नव निर्वाचित सभासदो का शपथ ग्रहण समारोह मेला मैदान स्थल पर आयोजित हुआ।

सबसे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर पुनः निर्वाचित गफ्फार खान को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम दिव्या ओझा ने शपथ दिलाई तथा सभी चैदह वार्डो के सभासदो को भी शपथ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम दिव्या ओझा ने सयुंक्त रूप से दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद अधिशासी अधिकारी अरविंद सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष, समस्त सभासदों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सीओ सदर राजू कुमार साव के नेतृत्व में तालगांव, लहरपुर, इमलिया सुल्तानपुर, कोतवाली देहात, रामकोट, खैराबाद सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। मंच का संचालन सुनील गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पंडित चंद्रशेखर मिश्र, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सेठ, सरदार कुलदीप सिंह, हरीश मिश्र, प्रशांत मिश्र, बाबू सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें