सीतापुर: ठंड से किसी गोवंश की हुई मौत तो खैर नहीं- डीएम

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शीतलहरी के बचाव कार्य हेतु कार्ययोजना से संबंधित बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह ने निर्देशित किया कि ठण्ड के मौसम का आगाज हो गया है, इसमें किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की दिक्कत नही होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि ठण्ड से जुड़े बचाव कार्य से संबंधित विभिन्न कार्ययोजना को पहले से बना लिया जाये ताकि इससे जुड़ी कोई समस्या आगे समय में न आने पाये।

डीएम ने शीतलहरी से बचाव हेतु कार्ययोजना पर की बैठक

उन्होंने संबंधित अधिकारी से अलग-अलग जगहों पर अलाव की व्यवस्था हेतु स्थान का चिन्हांकन किये जाने एवं लोगों को कम्बल वितरण किये जाने की जानकारी करते हुये कहा कि रेलवे, बस स्टैण्ड व कुछ ऐसे चैराहे जहां पर अधिकतर लोगों का रहना होता है, वहां पर रैन बसेरा की व्यवस्था अवश्य की जाये। सभी उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को इसको चेक करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ठण्ड के दौरान सभी सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 में अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति शतप्रतिशत मिलनी चाहिये।

उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ठण्ड के दौरान अभियान चलाकर ट्रैक्टर व ट्राली आदि में रिफ्लेक्टर आदि को अवश्य लगवाया जाये, जिससे कोई भी दुर्घटना न होने पाये। उन्होंने अब तक कितनी गौशाला संचालित हुयी है, की जानकारी करते हुये कहा कि ठण्ड में गौशाला में किसी भी पशुओं की मृत्यु नहीं होनी चाहिये और अगर ऐसा हुआ तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने संबंधित से कहा कि गौशाला में बिजली कनेक्शन न कटने पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...