सीतापुर : आईजी रेंज लखनऊ ने पुलिस चैकी का उद्घाटन किया

सीतापुर। आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा गुरूवार को सीतापुर पहुंचे। उन्होने नेशनल हाईवे के किनारे स्थित पुलिस चैकी का फीता काटकर शुभारंभ किया। आईजी ने इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर अधीनस्थों को दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि चिह्नित माफिया और अपराधियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करें और अवैध शराब सहित लाइसेंसी असलहों को जमा कराने का काम युद्ध स्तर पर करना सुनिश्चित करें।

आईजी ने इस दौरान कोतवाली देहात सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया। आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा ने नवीन चैक के शुभारंभ के बाद कोतवाली देहात का वार्षिक निरीक्षण क्रिया। इस दौरान आईजी ने आरक्षी बैरिको सहित कार्यालय और अभिलेखों का रख रखाव और दस्तावेजों की जानकारी पटलों पर मौजूद अधिनस्थों से ली। आईजी ने कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों पर हुई कार्रवाई और विवेचनाओं की स्थिति सहित अन्य मुद्दों पट पटल सहायकों से वार्ता कर अहम दिशा निर्देश देते हुए अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

शहर कोतवाली का किया निरीक्षण
आईजी ने कोतवाली का निरीक्षण कर पुलिस लाइन स्थित आरमरी पटल का भी अवलोकन कर शस्त्रों के रखरखाव को भी देखा। आईजी रेंज लखनऊ ने निरीक्षण के दौरान पुलिस ऑफिस का भी निरीक्षण किया। आईजी ने मीडिया के बातचीत के दौरान कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी पीड़ित थाने से मायूस होकर नहीं जाना चाहिए। उनकी समस्या को सुनकर ही संबंधित को निर्देशित कर समस्या का निस्तारण तत्काल प्रभाव से कराना सुनिश्चित करें। आईजी ने कहा कि चुनाव से पहले अवैध शराब तस्करी और माफियाओं सहित हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखकर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश अधिनस्थों को दिए हैं। इस मौके पर एसपी चक्रेश मिश्र समेत पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें