सीतापुर : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, 10 अवैध शस्त्र सहित अभियुक्त गिरफ्तार

सीतापुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा “ऑपरेशन पाताल” चलाकर अपराध को अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपदीय पुलिस को “ऑपरेशन पाताल” चलाकर सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है

उक्त निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण एवम् क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अभियुक्त नरेश पुत्र केसरी नि0 बहेरवा थाना लहरपुर सीतापुर को ग्राम गौरिया प्रह्लादपुर के पास से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अभियुक्त के कब्जे से मौके से 08 अदद निर्मित शस्त्र, 02 अदद अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र, 02 अदद खोखा कारतूस एवम् अवैध शस्त्र बनाने व मरम्मत के उपकरण बरामद हुए है। उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 316/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट व 317/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया जा रहा है।

अभियुक्त उपरोक्त पूर्व में अवैध शराब/अवैध शस्त्र निर्माण/विक्रय/धोखाधड़ी/हत्या का प्रयास आदि जैसे विभिन्न अपराधों में संलिप्त रहा है जिनके संबंध में थाना लहरपुर व कोतवाली देहात पर पूर्व में करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति के संबंध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक