लहरपुर-सीतापुर। बीते दिनों कबाड़ के अवैध कारोबार को लेकर सुर्खियों में रहा लहरपुर अब अवैध मिट्टी खनन का भी गढ़ बन चुका है। लहरपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध के जिम्मेदार ईट भट्ठा व्यवसायों के रसूख के आगे तहसील प्रशासन बेबस नजर आ रहा है। हालात ये हैं, कि पुख्ता सूचना के बाद भी तहसील प्रशासन कोई कारवाई नहीं करता। बीते समय में प्रदूषण विभाग की एनओसी के अवैध रूप से संचालित इंट भठ्ठो के संचालन को लेकर तहसील प्रशासन ओर सवाल उठते रहे है। एक बार फिर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे जेसीबी मशीनों से हो रहे अवैध मिट्टी खनन को लेकर तहसील प्रशासन सवालों के घेरे में है।
हालात ये हैं कि रसूखदार ईंट भट्ठा व्यवसाई नियमो को ताक पर रख कर बड़ी-बड़ी मशीनों से खेतो योग्य जमीनों का सीना चीर रहे है और तहसील प्रशासन व स्थानीय पुलिस अनजान बनी है। इन दिनों लहरपुर इलाके का गनेशपुर, ताहपुर व लहरपुर हरगांव रोड पर कुलताजपुर से पैटला तक का इलाका अवैध मिट्टी खनन का गढ़ बना हुआ है। 24 घंटे ईंट भट्ठा व्यवसाई अवैध खनन कर मिट्टी अपने-अपने ईंट भट्ठो पर डंप कर रहे है। मिट्टी लोड बेशुमार ट्रालियां निकलने से ग्रामीण जाने ओर भी तहसील प्रशासन कोई कारवाई नहीं करता। इस सम्बन्ध में लहरपुर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र का कहना है कि अगर ऐसा है तो फोटो वीडियो या गाटा संख्या दीजिए कारवाई की जाएगी।
एसडीएम को भेजी गई वीडियो
लहरपुर कोतवाली इलाके के लहरपुर भड़फर रोड पर ताहपुर गाव में 132 के वीए पावर स्टेशन से कुछ ही दूरी पर ईंट भट्ठा व्यवसाई द्वारा नियमो को तक पर रख कर अवैध खनन किया जा रहा है। आस पास लोगो से जानकारी किए जाने पर पता चला जिस जमीन पर खनन किया जा रहा है, वह नवीनगर के किसी पंडित जी की है। और भदफर रोड पर नवीनगर स्थित गोल्डन ईंट भट्ठा मालिक की ओर से किया का रहा है। मिट्टी लाद जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने कहा कि बेकार परेशान हो तहसील थाना सब सेट है। कुछ नहीं होने वाला। मजे की बात इसका वीडियो फुटेज व फोटो उपजिलाधिकारी को भेज दी गई है। बावजूद इसके तहसील प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई।