
लहरपुर-सीतापुर। रसूखदार ईंट भट्ठा व्यवसाई ने एक रात में ही 5 बीघा से अधिक कृषि योग्य जमीन को तालाब में तब्दील कर दिया। पुख्ता सूचना के बाद भी तहसील प्रशासन की ओर कोई कारवाई नहीं की गई जो तहसील इलाके में ईंट भट्ठा मालिकों द्वारा किए जा रहे अवैध मिट्टी खनन को लेकर प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े करता है। वहीं इलाके के तमाम ईंट भट्ठा मालिक बेखौफ ढ़ंग से धरती का सीना चीर रहे है।
जानकारी देने के बाद भी प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवा
बीते गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने लहरपुर कोतवाली इलाके के ताहपुर गाव में 132 केवीए पावर स्टेशन के पास लहरपुर भदफर रोड पर नवीनगर स्थित गोल्डन ईंट भट्ठा मालिक खालिद द्वारा अवैध खनन किए जाने की शिकायत उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र से की गई। जिस पर उपजिलाधिकारी की ओर से फोटो, वीडियो व गाटा संख्या की मांग की गई।
बेखौफ ईट भटठा मालिक चीर रहा धरती का सीना
ग्रामीणों की ओर सब कुछ उपजिलाधिकारी को भेज दिया गया। बावजूद इसके तहसील प्रशासन की ओर से कोई कारवाई नहीं की गई। जिसे लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश है। वहीं तहसील प्रशासन की सुस्ती का फायदा उठा के रसूखदार ईंट भट्ठा व्यवसाई ने एक रात में ही करीब 8 बीघा जमीन जेसीबी मशीनों से खोद के तालाब में तब्दील कर दिया। बताते चले कि नियमो को ताक पर रख कर तीन मीटर से अधिक गहराई तक मिट्टी निकाल ली। इस सम्बन्ध उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।
धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन
आज की तारीख में लहरपुर कोतवाली इलाके का कोई भी क्षेत्र अवैध खनन से अछूता नहीं है। तहसील से सटे लक्षन नगर में भी बड़े पैमाने पर ईंट भट्ठा ब्यवसाईयो की ओर से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। लक्षमननगर में रमुआपुर जाने वाले मार्ग पर मजार के पास गांव के पास के जमीन पर दो जगहों पर अवैध खनन किया जा रहा है। मौके के आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ये खनन लहरपुर-हरगाव रोड पर स्थित ईंट भट्ठा मालिक लक्षणनगर के ही अतीक द्वारा कराया जा रहा है। साथ ही बताया कि खुदाई का काम रात के समय होता है। यहां से मिट्टी खोद के भट्ठे पर डंप की जा रही है।