- जवाहरपुर चीनी मिल के केंन्द्र हमीरपुर, दाउदपुर तथा सुरैंचा में मची है लूट
- जवाहरपुर चीनी मिल में तैनात बताया जा रहा ट्रांसपोर्टर
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
सीतापुर। मुख्यमंत्री तथा डीएम भले ही किसानों के लिए दिन रात एक करके उन्हें हर समस्या से दूर कर रहे हों लेकिन जिले के गन्ना क्रय केंन्द्रों पर ट्रांसपोर्टर गन्ना उतराई के नाम पर जमकर लूट मचाए हुए है। अगर कोई किसान इसकी शिकायत करता है तो उसे गन्ना सर्वे में देख लेने की बात कही जाती है। किसानों की इस समस्या को लेकर भारतीय किसान मजदूर संगठन ने चीनी मिल तथा गन्ना विभाग को चेतावनी दी है कि अगर इस अवैध वसूली पर रोक नहीं लगी तो संगठन आंदोलन करेगा।
भारतीय मजदूर किसान संगठन के जिलाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरज सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि जवाहरपुर चीनी मिल के गन्ना केंन्द्र हमीरपुर, दाउदपुर तथा सुरैंचा में किसानों के साथ भारी गड़बड़ी की जा रही है। श्री सिंह का आरोप है कि उक्त सभी केंन्द्रों पर गन्ना उतराई के नाम पर किसानों से 120 रूप्या से लेकर 150 रूप्या तक लिए जा रहे है।
जबकि गन्ना अधिनियम में कहीं भी उतराई न लिए जाने का आदेश है। श्री सिंह की माने तो गन्ना किसान जगमोहन पुत्र मेड़ई, प्रदीप पुत्र मुन्ना, राघवेन्द्र प्रताप पुत्र सत्यप्रकाश, शिवसागर तथा सालिगराम पुत्र रामखेलावन, कमलेश पुत्र शिवदयाल तथा छोटा पुत्र अबिरन ने शिकायत की है कि हमीरपुर तथा दाउदपुर गन्ना केन्द्रों पर जो ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था है वह जवाहरपुर चीनी मिल में सीडीओ के पद पर तैनात सीपी मिश्रा की है।
अगर कोई किसान उनसे इस बात की शिकायत भी करता है तो वह गन्ना सर्वे में उसे देख लेने की बात कहते है। इसको लेकर भारतीय मजदूर किसान संगठन के जिलाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरज सिंह ने प्रशासन से अपील की है कि इस पर तत्काल रोक लगाई जाए अन्यथा संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।
क्या कहते हैं चीनी मिल सीडीओ –
इस संबंध में जब चीनी मिल के सीडीओ सीपी मिश्रा से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था उनकी नहीं है उनके भाई सूर्य प्रकाश मिश्रा चलाते हैं जिनका उससे कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि गन्ना उतराई के नाम अवैध वसूली का लगाया जाने वाला आरोप तथा गन्ना सर्वे के दौरान देख लिया जाने वाला आरोप पूरी तरह से निराधार तथा बेबुनियाद है। वह सवर्जन हिताय वाली कहावत पर कार्य करते है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X