सीतापुर : जेहादी भाषण पर लगाई जाए तत्काल रोक- बजरंग दल

सीतापुर। देश में बढ़ते इस्लामिक जेहादी कट्टरता समेत अक्सर होने वाली पत्थरबाजी के विरोध में गुरूवार को बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व में विरोध प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट तक जाकर डीएम को ज्ञापन सोंपना था मगर प्रशासन द्वारा रोक लगा दिए जाने पर बजरंग दल ने अपने कार्यालय पर ही विरोध प्रदर्शन किया और वहीं पर एडीएम हरिशंकर शुक्ला को ज्ञापन सौंपा।

हालांकि ज्ञापन लेने के लिए पहले सिटी मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा आई लेकिन उन्हें देखकर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क उठे और ज्ञापन देने से इंकार कर दिया। उसके बाद वहीं सड़क के किनारे कड़ी धूप में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी गई तब वहां एडीएम पहुंचे और ज्ञापन लिया।

एडीएम के आने पर सौंपा ज्ञापन

बजरंग दल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि इस्लामिक कटटरता द्वारा योजनापूर्वक हिन्दुओं पर हमले किये जा रहे है। वर्ष प्रतिपदा एवं भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव श्रीराम नवमी पर देशभर में शोभायात्राओं पर पथराव और हमले किये गये। जिसके कारण अनेक स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा और देशभर में तनाव की स्थिति बनी।

ज्ञापन के लिए आई सिटी मजिस्ट्रेट को देख भड़के कार्यकर्ता

हिन्दू समाज ने धैर्य रखा जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। देशभर का हिन्दू समाज इस धरने और ज्ञापन के माध्यम से इन घटनाओं के विरुद्ध अपना आक्रोश व्यक्त करता है और आपसे मांग करता है कि गत दो जुम्मों की नमाज के बाद मस्जिदों से निकली उन्मादी भीड़ और दंगाईयों को पहचान कर उन पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाये। 17 जून को इन मस्जिदों सहित अन्य मस्जिदों पर भी निगरानी रखी जाये।

मुल्ला/मौलवीयों या अन्य किसी को भी जेहादी भाषण देने से तुरंत रोका जाये। इनको भड़काने वाले मुल्ला/मौलवीयों/अन्य मुस्लिम व सेक्युलर नेताओं की पहचान कर उन पर भी रासुका लगाकर जिलाबदर की कार्यवाही की जाये। देशभर में ऐसे जहरीले भाषण देने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाये। जिनको धमकियाँ दी जा रही है।

धूप में बैठकर पढ़ी हनुमान चालीसा

उनको सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये व धमकी देने वालों पर भी कठोर कार्यवाही की जाये। जिन मस्जिदों/मदरसों से उन्मादी भीड़ निकली उनकी सीबीआई से जांच करायी जाये। इस्लामिक जेहादी कट्टरता फैलाकर देश में हिंसा कराने वाले संगठन पापूलर फ्रंट ऑफ इंडिया व तबलीगी जमात जैसे कट्टरपंथी संगठनों पर अविलम्ब प्रतिबन्ध लगाया जाये। जिन स्थानों पर हिन्दू अल्पसंख्यक हो गया है वहाँ पर उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाये व अनिवार्य रूप से पुलिस चैकी स्थापित की जाये तथा वहाँ तैनात सुरक्षाकर्मियों को पर्याप्त सुविधायें एवं अधिकार दिये जाये। इस मौके पर नवीन कुमार, विपुल सिंह, मुकेश कनौजिया समेत तमाम लोग मौजूद थे। इसी तरह से जिले के बिसवां, महमूदाबाद में भी ज्ञापन सौंपे गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट