सीतापुर: पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में सेउता विधायक ने 51-51 हजार की दो एफडी परिजनों को सौंपी

  • परिजनों से बोले विधायक ज्ञान तिवारी कि हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा
  • एसपी को जल्द खुलासा के लिए फोन पर कहा

सीतापुर। महोली तहसील के दैनिक जागरण अखबार के पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में आज सोमवार को भाजपा के सेउता विधायक ज्ञान तिवारी परिजनों से मिले। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और बच्चों के नाम से 51-51 हजार की दो एफडी परिजनों को सौंपी। उनके इस मानवता भरे कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि अभी तक जितने भी राजनैतिक दलों केे लीडर आए हैं उनमें से किसी ने भी परिजनों की आर्थिक सहायता नहीं की है लेकिन विधायक ज्ञान तिवारी ने सबसे पहले इसकी पहल की। उनकी जितनी भी प्रसंशा की जाए कम है।

वहीं परिजनों से मिलते वक्त विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। यह भाजपा की योगी सरकार है इसमें कानून व्यवस्था से जो भी खिलवाड़ करेगा उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने मौके से ही पुलिस अध्सीक्षक चक्रेश मिश्र से वार्ता की और कहा कि इस मामले का पर्दाफाश शीघ्र किया जाए। किसी भी निर्दोष को जेल ना भेजा जाए। मामला बेहद गंभीर है, परिजन परेशान है। इसमें जिसकी भी संलिप्तता हो उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

आपको बताते चलें कि पत्रकार हत्याकांड के बाद में राघवेन्द्र के घर जाने वाले राजनैतिक दलों के लीडरों का सिलसिला जारी है। गत दिवस जब पत्रकार का शव उनके घर पर था तो सुबह कांग्रेेस के अजय राय, अपना दल की पल्लवी पटेल, भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी, पूर्व विधायक धौरहरा रेखा वर्मा, जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला आदि पहुंचे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन