सीतापुर: परिवार रजिस्टर की नकल के बदले में सचिव ने की दो हजार रुपये की मांग

सकरन-सीतापुर। विकासखंड सकरन क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने संबंधित पंचायत सचिव पर परिवार रजिस्टर से नाम गायब कर परिवार रजिस्टर की नकल देने के एवज में 2 हजार रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकरन निवासी विकास पुत्र रामचंद्र ने खंड विकास अधिकारी सकरन को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि सचिव संत लाल पटेल के द्वारा ग्राम पंचायत के मामलों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करते हुए ग्राम पंचायत के परिवार रजिस्टर में पूरे परिवार का नाम ही गायब कर दिया गया है।

विकास ने आरोप लगाया कि जब पंचायत सचिव से परिवार रजिस्टर की नकल लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया तो पंचायत सचिव संतलाल ने बताया कि परिवार रजिस्टर में तुम्हारे परिवार का नाम दर्ज नहीं है जिस पर सचिव की तरफ से तहसील से शपथ पत्र बनवा कर लाने को कहा गया। वहीं पीडि़त की ओर से शपथ पत्र बनवा कर लगभग 2 सप्ताह से प्रतिदिन ब्लॉक के चक्कर काटे जा रहे हैं परंतु पंचायत सचिव की मनमानी कार्यशैली के चलते लगातार टालमटोल की जा रही है।

आरोप यह भी है कि अब पंचायत सचिव संतलाल के द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल देने के एवज में 2000 की मांग करते हुए कहा जा रहा है कि परिवार रजिस्टर में ऐसे नाम नहीं दर्ज होते हैं उसके लिए शुल्क जमा करना पड़ता है। पीडि़त की ओर से पंचायत सचिव की मनमानी व भ्रष्टाचारी कार्यशैली को लेकर खंड विकास अधिकारी सकरन को प्रार्थना पत्र देते हुए जांच कर भ्रष्टाचारी सचिव के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी सकरन रामलगन वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मुझे अब तक कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है जैसे ही मुझे प्रार्थना पत्र प्राप्त होगा जांच कर आवश्यक कार्यवाही जरूर की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक