सीतापुर : सांडा में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की धूमधाम से निकाली बारात

सांडा-सीतापुर। सकरन ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित सांडा गांव में शिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की बारात निकाली। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने घघरा किवानी नदियों के संगम से कलश में पावन जल भरकर सांडा में स्थित महाभारत कालीन शिवालय में स्थापित भगवान तुरंत नाथेश्वर शिव की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की। घाघरा किवानी नदियों के पावन संगम तट पर स्थित महाभारत कालीन भगवान तुरंतनाथेश्वर शिवजी के बारे में स्थानीय लोगों में यह मान्यता है कि यहां आकर तमाम समस्याओं का निदान अपने आप हो जाता है।

भगवान तुरंत नाथेश्वर की पूजा अर्चना से घर में शांति और सुख समृद्धि आती है। आज शिवरात्रि के पावन पर्व पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा के द्वारा घघरा किवानी नदियों के पावन संगम तट  से जल भरकर भगवान तुरंत नाथेश्वर शिव को अर्पित करके पुष्प, मिष्ठान, दही, दूध, बेलपत्र, गन्ना, भाँग, धतूरा, गन्ना, बेर आदि से विधि विधान पूर्वक पूजन किया। भगवान तुरंन्त नाथेश्वर शिव की बारात में पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोलहे राम, संतोष मिश्रा, नत्थाराम जायसवाल, उमेश जायसवाल, मनोज सैनी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, विकास मिश्रा, राधा कृष्ण दीक्षित, नीरजश्रीवास्तव, मोनू मिश्रा, संतोष, अमरेन्द्र श्रीवास्तव, सत्यनारायण मिश्रा, कृष्णाकांत गुप्ता, विनोद तिवारी, गंगाराम, प्रेमशंकर अवस्थी, विकास जायसवाल, दिनेश गुप्ता, गोविंद अवस्थी, आनंद अवस्थी, नरेंद्र वर्मा, आनंद सैनी, शिवराज यादव, मुन्ना रस्तोगी, प्रताप भार्गव, दया शंकर भार्गव, सोनू मिश्रा, अश्वनी, नैमिष गुप्ता, रामजी गुप्ता, पूरन, मायाराम, लालता आदि के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक