सीतापुर। सकरन के रेउसा थाना क्षेत्र के सेमरा कला गांव में आज गौकशी की घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही को लेकर हंगामा करने लगे। सेमरा कला गांव के निवासी गंगाराम गौतम पुत्र बिंद्रा, बब्बू व गौतम पुत्रगण सामून खां, मुन्ना पुत्र वारिस, समसा पुत्र करार खां आज सुबह करीब 6 बजे गांव के उत्तर कादिम पुत्र मुस्तकीम के खेत में एक गाय के चारों पैरों को रस्सी से बांधकर उसका गला रेत रहे थे। उसी समय करन पुत्र सत्यनारायन अपने खेत में गेहूं की बाली बीनने गया पहुंच गया।
रेवान के बाद आज सेमरा कला में हुयी गौकशी की घटना।
आपको बता दें कि जब उसने इन लोगों को गाय का गला काटते देखा तो भाग कर ग्रामीणों को जानकारी दी जिस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए दुष्कृत्य में शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की मांग करने लगे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व रेवान गाँव में समुदाय
विशेष के कुछ लोगों ने घर के बाहर गाय के साथ बंधी दो साल की बछिया को रात में खोलकर सुखनी नदी के किनारे ले जाकर काट कर खा गए थे। जिसके कुछ अवशेष आरोपित लोगों के घर के पास से मिले थे। ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी पाकर एसओ रेउसा संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। वहीं पशु चिकित्साधिकारी सांडा डॉक्टर राजेश प्रसाद ने मृत गौवंश का अंत्य परीक्षण किया।