सीतापुर : इंडियन बैंक ने संसाधन संग्रहण केंद्र का किया शुभारंभ

सीतापुर। देश के प्रमुख राष्ट्रीकृत एवं जिले के अग्रणी बैंक इंडियन बैंक ने सीतापुर अंचल कार्यालय में आज 17 जनवरी 2024 को संसाधन संग्रहण केन्द्र का शुभारंभ किया गया। उक्त केंद्र का उदघाटन बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक लखनऊ पंकज त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीतापुर जिले के स्थानीय शाखाओं के विशिष्ट ग्राहक सहित बैंक के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम पूज्य श्रीगणेश भगवान की पूजन आराधन के साथ किया गया। तदुपरांत क्षेत्र महाप्रबंधक ने फीता काटकर संसाधन संग्रहण केन्द्र को लोकार्पित किया। ग्राहकों के साथ बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र महाप्रबंधक लखनऊ पंकज त्रिपाठी ने कहा कि बैंक का उद्देश्य ग्राहकों को तकनीकी आधारित बेहतर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में लखनऊ एवं कानपुर के उपरान्त सीतापुर में संसाधन संग्रहण केन्द्र की स्थापना की गई है।

हम ग्राहकों तक अपनी पहुँच को और अधिक बढ़ाने की ओर अग्रसर है। इस दिशा में बैंक के डिजिटल उत्पाद ग्राहकों को 24.7 बैंकिंग सुविधायें उपलब्ध कराते है। साथ ही उन्होंने ग्राहक सेवा को और अधिक बेहतर बनाने हेतु ग्राहकों के साथ संवाद स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने ग्राहकों की आवश्यकताओं और बैंक की प्राथमिकताओं को एक दूसरे का पूरक बताया।

अंत में अंचल प्रमुख एवं साहयक महाप्रबंधक अभिलाषित कौशल ने क्षेत्र महाप्रबंधक सहित विशिष्ट ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह ग्राहकों का विश्वाश ही है कि हम उनसे पीढ़ी दर पीढ़ी जुड़े हुए है। इस अवसर पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक एस०एच०आई० रिजवी, श्रीमती रूपन विनायक एवं मुख्य प्रबंधक गण रोहित राज आनन्द, शिशिर चौधरी, विनीत पाण्डेय, सौरभ राय, अनल कुमार (अग्रणी बैंक प्रबंधक) सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें