सीतापुर: शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश में चलाया जा रहा है निरीक्षण अभियान

महमूदाबाद, सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक,उच्च प्राथमिक व संविलयित विद्यालयों में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता और गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु सरकार विशेष प्रयास कर रही है।व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे विशेष निरीक्षण अभियान के तहत लखनऊ मंडल की उप निरीक्षक बेसिक शिक्षा रेनू वर्मा ने महमूदाबाद विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बघाइन का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कक्षा एक के पाँच बच्चों ने 20 तक पहाड़े सुनाए।एक दर्जन बच्चों ने मात्राओं वाले शब्द पढ़े।उप निरीक्षक ने कक्षा दो के बच्चों से बिग बुक पढ़वाईऔर कक्षा 3 के बच्चों से शब्द बनवाकर उनका परीक्षण किया।कक्षा चार व पाँच के बच्चों से हिंदी के शब्द बोर्ड पर लिखवाए।ग्यारह विद्यार्थियों ने 25 तक पहाड़े सुनाए।करीब एक दर्जन बच्चों ने भारत के मानचित्र में प्रदेशों का चिह्नांकन किया व राजधानियों के नाम बताए।विद्यालय के सुरम्य वातावरण और किचेन गार्डेन में उगी सब्जियाँ देखकर उन्होंने प्रधानाध्यापिका अर्चना वर्मा व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं की कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने विजिटर बुक में लिखा-सभी कक्षाओं में बच्चों ने पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर दिए।

विद्यालय का परिसर साफ-सुथरा और आकर्षक है।शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रयास सराहनीय है।डीआई ने कम्पोजिट विद्यालय सेमरा,प्राथमिक विद्यालय पहाड़ापुर प्राचीन,प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर,प्राथमिक विद्यालय अब्दुल्लापुर और प्राथमिक विद्यालय महमूदाबाद नवीन और कम्पोजिट विद्यालय महमूदाबाद का भी औचक निरीक्षण किया।बीईओ उदय मणि पटेल,प्रमोद पाठक,सादिक हुसैन मौजूद रहे।उमेश वर्मा,ऊषा वर्मा,शिवेंद्र प्रताप ने स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें