रेल राज्य मंत्री ने सीतापुर जं.-ऐशबाग लखनऊ आमान परिवर्तन का किया उद्घाटन व ट्रेन संचालन का किया शुभारंभ
अमन अवस्थी
। देश की आजादी से लेकर 2014 तक पूर्ववर्ती सरकारों ने जो काम 70 वर्षों में नहीं किया वह मोदी सरकार ने महज साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में कर दिखाया। रेल भारतीय अर्थव्यवस्था का मुख्य अंग है अथवा यह कहें कि गरीबों के सफर का अहम हिस्सा रेल है तो कतई गलत नहीं होगा। अभी और भी कई महत्तवपूर्ण कार्य रेल विभाग में होने है। 148 हजार करोड़ रूप्या रेल विभाग पर खर्च कर उसे और भी सुदृढ़ किया जाएगा। नई रेलवे लाइन बिछाई जाएंगी। विद्युतीकरण तथा लाइनों का दोहरीकरण होगा।
यह बात रेल राज्य मंत्री तथा संचार राज्य मंत्री मनोंज सिन्हा ने बुधवार को शहर के खैराबाद अवध रेंलवे स्टेशन पर आयोजित सीतापुर जं.-ऐशबाग आमान परिर्वतन रेलखंड के उद्घाटन तथा बड़ी रेलवे लाइन पर ट्रेनों के संचालन कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। तत्पश्चात सभी ने राज्यमंत्री को पुष्प गुचछ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं जिनमें एक रेल भी है। यह गरीबों तथा मध्यम वर्ग के सफर का सबसे बड़ा साधन है। रेलवे में 13 लाख कर्मचारी कार्य करते है। उन्होंने कहा कि केंन्द्र सरकार ने रेलवे विभाग में कई बड़े कार्य किए है। प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को लेकर प्रदूषण कम हो इससे डीजल इंजनों को कम किया और विद्युतीकिरण को बढ़ावा दिया।
स्टेशनों का आधुनिकीकरण हुआ। पूर्व में आज तक कोई भी सरकार गांवों में नहीं दिखाई पड़तमी थी मगर यह पहली सरकार है जो गांवों के अंदर गरीब के घर तक दिखाई पड़ती है। उन्होंने जल्द ही सीतापुर को कई बड़ी गाडि़यां मिलेगी जिससे उनका सफर और भी बेहतर होगा। सांसद राजेश वर्मा ने राज्यमंत्री से कई मांग की जिसमें उन्होंने कहा कि सीतापुर से दिल्ली के लिए नई ट्रेन दी जाए। मुबई-पुणे की तीन ट्रेने तो लखनऊ आती है साढै सात घंटे तक लखनऊ में खड़ी रहती है। उन्हें सीतापुर तक लाया जाए। ताकि शिरडी जाने वालों को आसानी हो जाए। क्रांसिंगों पर जाम लगता है वहां पर ओवरबिं्रज बनवाए जाए। इन सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन राज्यमंत्र.ी ने दिया। सांसद कौशल किशोर ने कहा कि जब 14 में भाजपा की सरकार बनी तो देश की हालत बेहद नाजुक थी। मगर पांच वर्ष में उन्होंने जो कार्य किया है वह किसी भी सरकार ने नहीं किया। चाहे बिजली हो या पानी। चौबीस घंटे बिजली मिलती है। लखीमपुर के सांसद अजय मिश्र टेनी ने कहा कि गरीबों के घरों तक गैस पहुंचाई मोदी सरकार ने छत पहुंचाई मोदी सरकार ने। अगर देश को और आगे ले जाना चाहते हो तो मोदी की ही सरकार बनाओ।
कार्यक्रम के अंत में रेल राज्य मंत्री ने खैराबाद से ही जं.-ऐशबाग आमान परिर्वतन रेलखंड के उद्घाटन तथा बड़ी रेलवे लाइन पर ट्रेनों के संचालन हरी झंडी दिखाकर किया। राज्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाते ही सीतापुर जंक्शन पर खड़ी पहली ट्रेन चल पड़ी जो कि महज दस मिनट में खैराबाद अवध स्टेशन पर जा पहुंची। जहां से ट्रेन में सवार होने के बाद राज्य मंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर विधायक बिसवां महेन्द्र यादव, हरगांव सुरेश राही, मिश्रिख रामकृष्ण, पूर्व गृह राज्य मंत्री रामलाल राही, पूर्व सांसद जनार्दन मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री अचिन मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष राहुल जायसवाल समेत रेल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित भारी संख्या में जनसमुदाय एकत्रित था।
लोगों ने उत्साहपूर्वक किया पहला सफर
आज ट्रेन संचालन का पहला दिन था सो लोगों में बेहद उत्साह भरा था। रेलवे स्टेशन से लेकर पहली ट्रेन का इंजन तथा डिब्बे भव्य रूप् से सजाए गए थे। पहला सफर कर रहे आलोक मिश्र से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेहद अच्छा लग रहा है। ट्रेन का सफर तो वैसे भी आराम देह होता है और सस्ता भी। पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि वह ट्रेन से लखनऊ तक जा रहे है। बसें जहां सौ रूप्ये लेती हैं वहीं ट्रेन में महज 25 रूप्या ही पड़ रहा है। भला इतना सस्ता सफर कहां मिलेगा।
ट्रेन संचालन के पहले चालक बने सुबोध कुमार
सीतापुर से लखनऊ तक शुरू हुई ट्रेन की विशेष सवारी गाड़ी को सीतापुर जंक्शन से रवाना किया गया। यहां से रवाना हुई इस पहली ट्रेन को चलाने का सौभाग्य सुबोध कुमार नामक चालक को मिला। वह बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे। रेल राज्य मंत्री ने जैसे ही हरी झंडी दिखाई के उन्होंने इंजन को प्रणाम कर उसे आगे बढाया।