सीतापुर। रामपुर के चर्चित सपा नेता आजम खां की मौलाना अली जौहर यूनिवर्सिटी रामपुर मामले में तीसरे दिन शुक्रवार को भी आईटी विभाग के अधिकारियों ने सीतापुर स्थित रिजेन्सी पब्लिक स्कूल में छापामार कार्रवाई जारी रखी। स्कूल के साथ-साथ प्रबंधक व उनके अन्य स्टाप से भी पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि बुधवार की सुबह आईटी विभाग के अधिरकारियों ने शहर के रिजेन्सी स्कूल की दो शाखाओं में एक साथ छापा मारा था।
शहर के पूर्व के मयूर होटल अब रिजेन्सी स्कूल और दूसरा रस्यौरा में स्थित रिजेन्सी स्कूल में आईटी विभाग के अधिकारियों ने एक साथ छापामार कार्रवाई की थी। आईटी विभाग द्वारा अचानक छापामार कार्रवाई से स्कूल में हड़कंप मच गया था। अचानक पहुंचे अधिकारियों को देख सभी सन्न रह गए थें।
आईटी के बाद हो सकती है ईडी की कार्रवाई-सूत्र
आईटी विभाग के अधिकारियों ने अपना परिचय देने के बाद स्कूल के कार्यालय में मौजूद अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया था। सूत्र बताते हैं कि अधिकारियों ने यहां से कई कंप्यूटर्स की डिस्क निकाल कर अपने कब्जे में ले लिए। वहीं कई लैपटाप तथा कार्यालय में मौजूद अनेकों फाइलों को अपने कब्जे में लिया है।
यह कार्रवाई बुधवार से शुरू हुई थी जो कि शुक्रवार यानि तीसरे दिन भी जारी रही। अधिकारियों ने आज स्कूल प्रबंधक, उनके पुत्र तथा कालेज के उस स्टाफ से भी पूछताछ की जो कि आर्थिक लिखापढ़ी का कार्य देखते है। सूत्रों की माने तो यह कार्रवाई अब बड़ा रूप ले सकती है। आईटी के बाद ईडी द्वारा कार्रवाई शुरू किए जाने की बात सामने आ रही है।